Movie prime
Ad

नए साल की खुशखबरी: यूपी पुलिस में 32,679 सिपाहियों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल, पीएसी, यूपीएसएसएफ और जेल वार्डर पदों पर भर्ती का विज्ञापन किया जारी, आवेदन 31 दिसंबर से शुरू

Ad

 
UP POLICE
WhatsApp Group Join Now

Ad

लखनऊ। नए साल पर उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी पुलिस में 32,679 सिपाही पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस, पीएसी, यूपी एसएसएफ, जेल वार्डर और घुड़सवार पुलिस में भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन प्रकाशित किया है।

Ad
Ad
Ad

नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल पुलिस में महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 10,469 पद, पीएसी में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 15,131 पद और यूपी एसएसएफ में पुरुषों के लिए 1,341 पद निर्धारित किए गए हैं।

महिला अभ्यर्थियों के लिए भी अवसर

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, लखनऊ, बदायूं और गोरखपुर स्थित पीएसी महिला बटालियन में 2,282 पदों पर महिला अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। इसके साथ ही महिला जेल वार्डर के 106 पद भी शामिल हैं।
वहीं, घुड़सवार पुलिस में पुरुषों के लिए 71 पद और पुरुष जेल वार्डर के 3,279 पद रिक्त हैं।

Ad

आवेदन प्रक्रिया और तिथि

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी आवेदन यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
आवेदन से पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य होगा।

Ad

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / ईडब्ल्यूएस / अन्य पिछड़ा वर्ग: 500 रुपये
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति: 400 रुपये

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

  • पुरुष अभ्यर्थी: 18 से 22 वर्ष
  • महिला अभ्यर्थी: 18 से 25 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

यूपी पुलिस की यह भर्ती प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बड़ा अवसर मानी जा रही है। नए साल की शुरुआत के साथ ही यह घोषणा लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत और उम्मीद लेकर आई है।

Ad