
मुजफ्फरनगर में ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 120 करोड़ की ठगी
निवेशकों को पैसा ढाई गुना करने का लालच देकर दिया धोखाधड़ी को अंजाम



चार करोड़ से अधिक के सामान बरामद, जालसाज ने पत्नी वंदना के नाम से खोली थी कम्पनी
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 120 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुरकाजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों से चार करोड़ रुपये से अधिक के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, एक कार और फर्नीचर आदि बरामद किया है।


पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि पांच अक्टूबर को भुक्तभोगियो ने थाने में शिकायत की। बताया कि आरोपित अमित कुमार गौतम व उसके साथियों ने ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में आरोपित खेडकी गांव के अमित कुमार गौतम, पुरकाजी थाना क्षेत्र के झोझगान मोहल्ले के डॉ. शादाब व सरफराज गिरफ्तार किया। पूछताछ में अमित कुमार गौतम ने बताया कि उसने अपनी पत्नी वंदना के साथ सेनेमी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक फर्म खोली थी।

लोगों को 16 महीने में पैसों को ढाई गुना करने का लालच देकर निवेश कराया गया। इसके साथ उनसे एग्रीमेंट पर साइन भी कराए। निवेशकों को बताया कि अधिक निवेश पर अतिरिक्त लाभ मिलेगा। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्म में 120 करोड़ रुपये का निवेश कराया। इसके बाद सभी निवेशकों के पैसे हड़प लिए। जांच में यह भी पता चला कि आरोपितों ने निवेशकों से लगभग 120 करोड़ रुपये का निवेश कराने के बाद विभिन्न स्थानों पर संपत्ति खरीदी। इसके बाद बाद सेनेमी कंपनी नाम से एक मार्ट बनाया। इसमें सेनेम ब्रांड के नाम से ब्यूटी प्रोडक्टस व अन्य घरेलू सामान बनवाकर बेचने की योजना बनाई।

कई स्थानों पर मार्ट भी खोले गए। इस दौरान इन जालसाजों ने ज्वालापुर हरिद्वार में एक मकान किराए पर लेकर एक वेयर हाउस बनाया। निवेशकों का विश्वास बनाए रखने के लिए उन्हें कुछ धनराशि वापस भी की। जब देनदारी अधिक हो गई तो ये सभी ऑफिस, मार्ट व वेयर हाउस बंदकर फरार हो गए। अब पुलिस इन आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उनकी सम्पत्ति कुर्क करेगी। क्योंकि जांच में यह साफ हो चुका है कि जालसाजी का यह धंधा संगठित गिरोह द्वारा किया जा रहा था।

