

मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी, नहीं मिली जमानत
माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में, संपत्ति बचाने के लिए किया फर्जीवाड़ा


गाजीपुर, भदैनी मिरर। माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इससे पहले भी 10 दिन पहले वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है।



मामला जालसाजी से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक, उमर अंसारी ने अपनी मां आफ्शा अंसारी- जो 50 हजार रुपये की इनामी है के फर्जी हस्ताक्षर किए और उन्हें शपथ पत्र के रूप में अदालत में दाखिल कर दिया। यह कदम उसने अपने परिवार की कुर्क संपत्ति को बचाने के लिए उठाया था।


पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी के परिवार की कई संपत्तियां कुर्क की गई थीं। इन्हीं संपत्तियों को मुक्त कराने के लिए उमर अंसारी ने फर्जी हस्ताक्षर का सहारा लिया।
उल्लेखनीय है कि उमर अंसारी को हाल ही में लखनऊ के दारूलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही इस मामले ने राजनीतिक और कानूनी दोनों हलकों में हलचल मचा दी है।


