
सड़क हादसे ने ली मां और दो बेटों की जान, तीन गंभीर रुप से घायल, लखनऊ से जा रहे थे खाटू श्याम




जयपुर/लखनऊ। लखनऊ के नगराम क्षेत्र के हरदोईया गांव से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए निकला एक परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में मां और उनके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।


यह हादसा बुधवार सुबह राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के रायसर इलाके में हुआ। जानकारी के मुताबिक, हरदोईया निवासी राहुल (36), उनका छोटा भाई नितिन उर्फ पारूल (32), मां ललिता देवी (55), राहुल की पत्नी विद्या देवी और दोनों बच्चे सात्विक व रणजीत एक कार से खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए निकले थे।


मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर अचानक एक ट्रक का टायर फट गया और वह सड़क पर अनियंत्रित होकर घिसटने लगा। इसी दौरान सामने से आ रही राहुल की कार तेज रफ्तार में ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार लोग उसमें फंस गए।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत कर कार को काटकर सभी को बाहर निकाला। तब तक मां ललिता देवी और उनके दोनों बेटे राहुल व नितिन की मौत हो चुकी थी। वहीं, राहुल की पत्नी और दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव में मातम का माहौल
हरदोईया गांव में जब हादसे की खबर पहुंची, तो पूरा गांव शोक में डूब गया। गांव के निवासी रामबाबू कनौजिया के बेटे राहुल और नितिन लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहते थे। राहुल सरकारी नौकरी में थे, जबकि नितिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।
ग्राम प्रधान विजय चौरसिया के अनुसार, राहुल के पिता रामबाबू मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और सुनने में भी अक्षम हैं। जब उन्हें हादसे की सूचना दी गई, तो वह गहरे सदमे में चले गए। घटना के बाद से रामबाबू के घर ताला लटका मिला और गांव में हर कोई गमगीन है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि राहुल और नितिन दोनों बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव के थे। इस दुखद हादसे ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे गांव को भी गहरे शोक में डाल दिया है।

