बगल में सोयी रही मां और इकलौती बेटी की हो गई हत्या
श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के शाहपुर बदगदवा गांव में घटना से सनसनी
रहस्य बनी घरवालों की चुप्पी, पुलिस ढूंढ रही कई सवालों के जवाब
श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती जिले में शुक्रवार की रात घर में घुसकर युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आश्चर्य की बात यह है कि उसके बगल की चारपाई पर उसकी मां सोयी थी और उसे भनक तक न लग सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच और साक्ष्य संकलन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



यह सनसनीखेज वारदात सिरसिया थाना क्षेत्र के शाहपुर बदगदवा गांव की है। गांव के पंचूराम की इकलौती बेटी सुनीता देवी (18) शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद सोने के लिए चली गई। उसकी मां कलावती पास ही दूसरी चारपाई पर सोई थी। बताते हैं कि आधी रात को कलावती की आंख खुली तो सुनीता खून से लथपथ देखा। उसे गले पर धारदार हथियार से कटे के निशान थे। बेटी की हालत देख कलावती चीख पड़ी। शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग पहुंचे। सूचना पर पुलिस पहुंची।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। सवाल यह है कि कमरे में कौन आया और हमला कर कैसे चला गया, हत्यारे ने कैसे हमला किया कि युवती चीख भी नही पाई और मां को पता नही चला। पुलिस इन सवालों का जवाब ढूंढ रही है। आरोपित घर का व्यक्ति है या बाहरी यह जांच का अहम पहलू है। घटना के बाद से घरवालों ने चुप्पी साध रखी है। वह कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। यह भी इस घटना का अहम पहलू है।

