
Mirzapur : रील बनाना पड़ा महंगा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चार को रौंदा, एक की मौत, तीन घायल

Jul 24, 2025, 13:49 IST

WhatsApp Group
Join Now


मिर्जापुर। जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। चुनार थाना क्षेत्र के जमुई गांव में रील बनाने के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


स्थानीय लोगों के मुताबिक, स्कॉर्पियो इतनी तेज थी कि वह पहले हैंडपंप को तोड़ती हुई सीधे एक घर में जा घुसी। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों और पीड़ित परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इधर, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है।



