Movie prime
Ad

मिर्जापुर : मां ने दो बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंसकर मार डाला और खुद फांसी के फंदे पर लटक गई

शाम को पति घर लौटा तो देखी लाशें, हुआ बदहवास

Ad

 
Mirjapur
WhatsApp Group Join Now

Ad

शुक्रवार को ही चंदौली स्थित मायके से बच्चों के साथ घर लौटी थी संगीता

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के के मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के मदरसा मोहल्ला की संगीता देवी (35) ने शनिवार को दो बेटों शिवांश (4वर्ष) और शुभंकर (18 माह) के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद बांस पर रस्सी के फांसी का फंदा लगाकर खुद जान दे दी। यह घटना जिस समय हुई उस समय घर में कोई नही था। 

Ad
Ad
Ad

शाम को पति हरिश्चंद्र बिंद घर पहुंचा तो पत्नी की लटकती लाश और  दो मासूम बच्चों की जमीन पर पड़ी लाश देख उसके होश उड़ गये। सूचना पर सीओ सदर अमर बहादुर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। मौके की जांच के बाद पुलिस ने पति और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी तक जांच में यह सामने आया कि महिला अंधविश्वासी थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी चक्कर में उसने बच्चों को मारा और खुद आत्मधाती कदम उठाया। हालांकि घटना के और भी पहलुओं की जांच हो रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार कच्चे मकान में रहता है। संगीता देवी शुक्रवार को ही चंदौली स्थित मायके से दोनों बच्चों के साथ ससुराल लौटी थी। पति हरिश्चंद्र शनिवार की सुबह 10 बजे घर से काम के लिए निकले थे।

Ad

शाम पांच बजे लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रया नही हुई। जब उसने झरोखे से देखा तो बच्चे जमीन पर लेटे थे। उसे लगा कि सभी सो रहे हैं। इस पर वह गांव में घूमने चला गया। करीब घंटे भर बाद हरिश्चंद्र फिर लौटा और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। जब दरवाजा नही खुला को उसका संदेह गहरा गया। इसके बाद उसने दरवाजा तोड़ दिया। उसने देखा कि बच्चे जमीन पर मृत पड़े हैं और पत्नी का शव फंदे से लटका था। पति की सूचना पर कछवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पति और मायकेवालों से बात की। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Ad

पुलिस की पूछताछ के दौरान पति ने बताया कि उसकी पत्नी अंधविश्वासी थी। झाड़-फूंक में विश्वास करती थी। लेकिन बच्चों की जान लेने के बाद खुद फांसी लगा लेने के पीछे अंधविश्वास ही कारण हो यह तर्क पर्याप्त नही है। इसलिए इस घटना के पीछे कोई गंभीर वजह भी हो सकती है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही  । 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB