जमीन विवाद में मारकर ले ली जान, नाबालिग आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र की घटना, गंभीर रूप से घायल रामकुमार पांडेय की हुई हो गई थी मौत

बेटी ने दर्ज कराया था मुकदमा, हमलावरों ने उसे भी कर दिया था घायल
वाराणसी, भदैनी मिरर। जौनपुर जिले के जलालपुर थाने की पुलिस ने पिछले दिनों जमीन विवाद की पुरानी रंजिश में पिता और पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान पिता की मौत के बाद पुलिस ने आरोपित नाबालिग किशोर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना 24 अक्टूबर को हुई। ताला मझवारा गांव की भुक्तभोगी रीतिका ने 25 अक्टूबर को थाने में तहररी दी। बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश है। इसी रंजिश में नाबालिग किशोर और उसके पिता रामकुमार पांडेय से विवाद हो रहा था। तभी विपक्षीगण पिता-पुत्र ने राड-डंडे से मुझे और मेरे पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। रीतिका का प्राथमिक उपचार कराया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर रामकुमार पांडेय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में दो नवम्बर को उनकी मौत हो गई।



इसके बाद पुलिस ने पूर्व में दर्ज रिपोर्ट की धारा में बढ़ोत्तरी करते हुए धारा 115(2)/352/351(3)/109(1)/103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। तभी टीम को सूचना मिली कि खलिफ्ता महिमापुर मार्ग स्थित औघड़ बाबा मन्दिर के पास रेलवे अण्डर बृज के नीचे मौजूद है। इसके बाद टीम पहुंची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में जलालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे, हेड कांस्टेबल हरिशंकर प्रजापति, कांस्टेबल श्याम प्रकाश वर्मा, रोहित कुमार रहे।



