
मेरठ : पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान बोली– श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहिए...


Saurabh Murder Case : मेरठ की चर्चित सौरभ मर्डर केस की आरोपी मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर सुर्खियों में है। जेल में बंद मुस्कान ने कृष्ण जन्माष्टमी पर व्रत रखते हुए महिला बंदियों से कहा, "श्रीकृष्ण का जन्म भी जेल में हुआ था। मैं भी सजा काट रही हूं, मेरी कोख में बच्चा पल रहा है। अब मैं भी श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहती हूं।"



मुस्कान के इस बयान के बाद एक नई बहस छिड़ गई है कि आखिर उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता कौन है।
अल्ट्रासाउंड से खुलासा
27 अगस्त को मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि वह लगभग 26 हफ्ते से प्रेग्नेंट है। यह वही समय है जब उसका पति सौरभ फरवरी 2024 में लंदन से मेरठ लौटा था। लेकिन इसी दौरान मुस्कान का अपने बॉयफ्रेंड साहिल से भी लगातार संपर्क और संबंध बने रहे। ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि यह बच्चा सौरभ का है या साहिल का?

DNA टेस्ट की मांग
सौरभ के परिजन पहले ही साफ कर चुके हैं कि पुलिस को कानूनी तरीके से DNA टेस्ट कराना चाहिए। परिजनों का कहना है कि यदि बच्चा सौरभ का होगा तो वे उसकी परवरिश करेंगे, लेकिन सच्चाई सामने आना जरूरी है।
केस का ट्रायल शुरू
इधर, कोर्ट में सौरभ हत्याकांड का ट्रायल भी शुरू हो चुका है। गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पुलिस ने मुस्कान व साहिल के खिलाफ मजबूत केस तैयार करने का दावा किया है।


