
मायावती ने किया योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत, दिया धन्यवाद


पिछले कुछ दिनों से मुरादाबाद के तथागत गौतम बुद्ध पार्क में चल रहे विवाद पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने खुशी जताई है. दरअसल, नगर निगम इस पार्क में एक 'सीनियर केयर सेंटर' बना रहा था, जिसका मायावती ने कड़ा विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि यह पार्क बौद्ध धर्म, डॉ. अंबेडकर और कांशीराम के अनुयायियों के लिए आस्था का केंद्र है, और यहाँ ऐसा कोई भी निर्माण लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचा सकता है.



मायावती ने ट्वीट कर सरकार से इस निर्माण को रोकने की मांग की थी, ताकि शांति और भाईचारा बना रहे. उनकी इस मांग के बाद, योगी सरकार ने सीनियर केयर सेंटर को किसी और जगह पर बनाने का फैसला लिया है, जिसका मायावती ने स्वागत किया है. उन्होंने इस कदम के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सरकार सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए ऐसे ही कदम उठाएगी.

छात्रों के आरक्षण पर भी जताई चिंता
इसी सिलसिले में, मायावती ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के आरक्षण को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि पहले केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए चार मेडिकल कॉलेजों में एससी वर्ग को 70 प्रतिशत सीटें मिलती थीं, लेकिन अब एक कोर्ट के आदेश के बाद यह घटकर अन्य कॉलेजों की तरह 21 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि वह इस मामले में कोर्ट के सामने सही तथ्य पेश करे ताकि कमजोर वर्ग के छात्रों का हित सुरक्षित रह सके.


