Movie prime
Ad

मथुरा : भतीजे ने ही आभूषण, नकदी लूटने के लिए चाचा की कर दी थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

गेमिंग ऐप पर 35 लाख रूपये हार गया था, भरपाई के लिए चाचा को ही मारकर लूट ले गया था माल

Ad

 
mathura
WhatsApp Group Join Now

Ad
रविवार को कमरे में खून से लथपथ मिली थी सतीश चंद्र की लाश, 46 किलो चांदी और 18 हजार रुपए बरामद

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में सराफा कारोबारी सतीश चंद्र गर्ग की उनके कमरे में गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने चौकानेवाला खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि गेमिंग एप पर 35 लाख रूपये हारने के बाद उनके ही भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी और आलामारी से नकदी और आभूषण लेकर भाग निकला। घटना के बाद जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह हमदर्द बनकर लोगों के बीच मौजूद रहा। हत्यारोपित भतीजा ललित उर्फ रितेश गोविंद नगर के गुरू कृपा संगम का निवासी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

Ad
Ad
Ad

आपको बता दें कि मथुरा के थाना गोविंद नगर के तेलीपाड़ा, लाल दरवाजा क्षेत्र स्थित मकान के कमरे में सराफा कारोबारी सतीश चंद्र गर्ग का खून से लथपथ शव मिला था। उनके सिर में गोली मारी गई थी। पुलिस ने उसके पास से 46 किलो चांदी और 18 हजार रुपए बरामद किए हैं। 
मथुरा के थाना गोविंद नगर के तेलीपाड़ा, लाल दरवाजा के 60 वर्षीय चांदी कारोबारी सतीश चंद्र गर्ग अपने मकान में अकेले रहते थे। उनके तीन बेटे हैं और वह रहकर नौकरी करते हैं। घर में उनके अलावा दो किराएदार भी रहते हैं। रविवार की सुबह जब उनकी सीढ़ी का गेट नहीं खुला तो किराएदारों को शक हुआ।

Ad

उन्होंने सतीश चंद्र के परिजनों को फोन के सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो गेट खोला गया। देखा गया कि चांदी कारोबारी कमरे में पलंग पर मृत पड़े थे। शव खून से लथपथ था। घर की सभी आलमारियां खुली थी और सामान अस्त-व्यस्त थे। कारोबारी की कनपटी पर गोली लगने का निशान था। परिजनों का आरोप था कि कारोबारी की गोली मारकर हत्या की गई और घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बाद में पुलिस की जांच में पुलिस को भतीजे पर शक हुआ। पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की। पता चला कि 35 लाख रूपये वह गेमिंग एप में हार गया था। उसकी पूर्ति के लिए उसने चाचा की हत्या की साजिश रची। आभूषण और नकदी लूट ले गया। उसे उम्मीद  थी कि कोई उस पर शक नही करेगा और वह बच जायेगा। 

Ad
Ad