Movie prime
Ad

यूपी में बड़े पैमाने पर IPS तबादले: 20 वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलीं, लखनऊ कमिश्नरेट में फेरबदल

लखनऊ से हटे अमित वर्मा, अपर्णा कुमार बनीं संयुक्त पुलिस आयुक्त; केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे किरण एस को मिली लखनऊ रेंज की कमान

Ad

 
IPS
WhatsApp Group Join Now

Ad
लखनऊ, भदैनी मिरर
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक लखनऊ कमिश्नरेट, प्रयागराज जोन, पुलिस मुख्यालय और विभिन्न महत्वपूर्ण इकाइयों में नई तैनातियां की गई हैं।
Ad
Ad
Ad
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईजी अमित वर्मा को हटाकर अब आईजी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) बनाया गया है। वहीं अपर्णा कुमार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की संयुक्त पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आईपीएस किरण एस. को लखनऊ रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है, जिससे राजधानी की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है।
Ad
शासन के इस फैसले को प्रशासनिक कसावट और आगामी चुनौतियों के मद्देनजर अहम माना जा रहा है। कई जोन, रेंज और विशेष इकाइयों में अनुभवी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
तबादलों की पूरी सूची
  • रामकुमार – एडीजी लॉजिस्टिक्स
  • राजकुमार – एडीजी मानवाधिकार
  • ज्योति नारायण – एडीजी प्रयागराज जोन
  • डॉ. संजीव गुप्ता – एडीजी यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ
  • प्रशांत कुमार – एडीजी प्रशासन
  • तरुण गाबा – एडीजी सुरक्षा, उत्तर प्रदेश
  • आशुतोष कुमार – एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड
  • अपर्णा कुमार – संयुक्त पुलिस आयुक्त, लखनऊ कमिश्नरेट
  • राजेश मोदक – आईजी स्थापना, लखनऊ
  • आर.के. भारद्वाज – आईजी रेलवे, लखनऊ
  • किरण एस. – आईजी लखनऊ रेंज
  • आनंद कुलकर्णी – आईजी एंटी करप्शन, लखनऊ
  • अमित वर्मा – आईजी ईओडब्ल्यू, लखनऊ
  • अखिलेश निगम – आईजी सीआईडी
  • एन. कोलांची – आईजी रेलवे, प्रयागराज
  • राजीव मल्होत्रा – आईजी यूपीएसआईएफएस, लखनऊ
  • रोहन पी. कनय – डीआईजी विशेष जांच, लखनऊ
  • मोहम्मद इमरान – डीआईजी भवन एवं कल्याण, लखनऊ
  • संतोष कुमार मिश्र – डीआईजी पीटीएस, जालौन
  • विजय ढुल – अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट
प्रशासनिक हलकों में हलचल 
इन तबादलों को आगामी कानून-व्यवस्था, भर्ती प्रक्रियाओं और संवेदनशील क्षेत्रों में बेहतर पुलिसिंग के लिहाज से अहम माना जा रहा है। खास तौर पर लखनऊ और प्रयागराज जैसे बड़े शहरी क्षेत्रों में नई तैनातियों से पुलिस व्यवस्था में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Ad
Ad