मकर संक्रांति अवकाश 14 नही 15 को, शासन का फैसला
निर्बधित अवकाश की जगह सार्वजनिक अवकाश घोषित
Updated: Jan 12, 2026, 14:00 IST
WhatsApp
Group
Join Now
पहले 14 जनवरी को था अवकाश, तारीख में हुआ बदलाव
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश शासन स्तर पर सम्यक विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर निर्बंधित अवकाश के बजाय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाय। इसी क्रम में 14 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी 2026, गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला लिया गया।




सरकार ने मकर संक्रांति अवकाश की तारीख में बदलाव किया है। पहले यह छुट्टी 14 जनवरी को थी, लेकिन अब इसे 15 जनवरी के लिए घोषित किया गया है। यह आदेश पूरे उत्तर प्रदेश में लागू होगा, जिससे लोग नई तारीख पर पर्व मना सकेंगे। सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी है।

