
लखनऊ : पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, 2 की मौत और कई घायल


राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा बाजार इलाके में आज सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज लगभग 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।



घटनास्थल और राहत कार्य
लखनऊ के जिलाधिकारी विशाक जी ने बताया कि पुलिस, एसडीआरएफ और इमरजेंसी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। विस्फोट के कारण बिल्डिंग मलबे में तब्दील हो गई है और आसपास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं। इस हादसे में दो गंभीर रूप से घायल लोगों को केजीएमयू रेफर किया गया।

अन्य तीन घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस और अग्निशमन टीम विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी हुई है और सबूत एकत्र किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस घटना ने राजधानी में सुरक्षा और अवैध फैक्ट्री संचालन पर चिंता बढ़ा दी है।


