लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा: स्कूटी सवार तीन छात्राओं को ट्रक ने रौंदा, सभी की मौत
गोला के कॉलेज जा रही थीं छात्राएं, एनएच-730 पर हुआ हादसा; ट्रक चालक फरार, पलिया में भी तीन युवकों की जान गई

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में शुक्रवार को हुए दो भीषण सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा हैदराबाद थाना क्षेत्र के अहमदनगर गांव के पास हुआ, जहां गोला स्थित सीजीएन पीजी कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राएं स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं। एनएच-730 पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया, जिससे तीनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।



मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से छात्राओं को गोला सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। छात्राओं की मौत की खबर मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचकर दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पलिया में भी सड़क हादसा-कार की टक्कर से तीन युवकों की मौत
दूसरा बड़ा हादसा शुक्रवार देर रात पलिया-भीरा रोड पर हुआ। पलिया से बिजुआ की ओर एक ही बाइक से लौट रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार खाई में जा गिरी और बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर तड़पते रहे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवकों को बिजुआ सीएचसी पहुंचाया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया और तीसरे को जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही तीसरे युवक की भी मौत हो गई।

हादसे में मारे गए युवकों की पहचान इस प्रकार हुई- रोहित गुप्ता (30 वर्ष), निवासी पडरिया तुला - बस ड्राइवर, हसीब कुरैशी (30 वर्ष), निवासी पहाड़ापुर, संदीप शुक्ला, निवासी बिजुआ – बस कंडक्टर
कार सवार लोगों की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिल सकी है। हादसों की वजह से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।


