Movie prime
Ad

तीन दिन 5 मर्डर से दहला जौनपुर, अपराधी बेलगाम और पुलिस कठघरे में

पिता और दो पुत्रों की हत्या के बाद महिला को मारी गई गोली, फिर छात्र को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा

Ad

 
chatra
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

रविवार की रात जफराबाद में पिता और दो पुत्रों की हुई थी हत्या

जौनपुर, भदैनी मिरर। यूपी के जौनपुर जिले में बेलगाम और हौंसला बुलंद अपराधियों ने लगातार तीन दिन में पांच हत्याएं कर सनसनी फैला दी है। पहले पिता और दो युवा पुत्रों की हत्या, फिर महिला की गोली मारकर हत्या और अब दिनदहाड़े लोगों के सामने छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या से लोग दहल गये हैं। इस जिले में एक के बाद एक हुई सनसनीखेज वारदातों ने पुलिस सक्रियता की कलई खोलकर रख दी है। 

Ad

बुधवार को ताजा घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के पास हुई। यहां परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्र की सरेराह चाकूओं से गोदकर हत्या दी गई। दिनदहाड़े लबे रोड हुई हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मारा गया अनुज यादव (22) मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है। घत्या के पीछे पुरानी रंजिश और आशनाई का विवाद माना जा रहा है। 

Ad
Ad

मछलीशहर थाना क्षेत्र के छितरा (जमालपुर) गांव निवासी 22 वर्षीय अनुज यादव प्रसाद इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज में बीफार्मा अंतिम वर्ष का छात्र था। भोला यादव का दूसरे नम्बर का बेटा अनुज यादव शहर के प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज पचहटिया में बीफार्मा अंतिम वर्ष की परीक्षा देने जा रहा था। सुबह 7 बजे घर से परीक्षा देने बाइक लेकर निकला। आसपास के लोगों ने बताया कि अनुज कुरनी गांव पंचायत भवन के समीप पहुंचा था।

Ad

तभी पीछे से आ रहे बाइक सवारों को देखकर वह रूका, फिर अपनी बाइक छोड़कर मिक्सर प्लांट की तरफ भागा। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने दौड़ाकर अनुज को पकड़ लिया। उसे हाइवे के किनारे प्लांट के जेनरेटर की आड़ में ले गये और चाकुओं से कई वार कर उसकी जान ले ली। इस वारदात को सड़क पर खड़े कुछ लोग दूर से देख रहे थे। लेकिन किसी के पास जाने या बदमाशों को ललकारने की हिम्मत नही हुई। इतने में सड़क पार खड़े चरवाहे से नही देखा गया तो वह लाठी लेकर ललकारते हुए दौड़ा। इसके बाद बरमाश बाइक स्टार्ट कर मछलीशहर की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। कुछ देर में रोते-बिलखते परिवारवाले पहुंचे। 

hatya

बदमाशों ने वर्कशाप में पिता और दो बेटों का मार डाला था

आपको बता दें कि रविवार की देर रात जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास से 100 मीटर दूर लालजी भईया मैकेनिकल इंजीनियरिंग वर्कशॉप में बदमाशों ने पिता और दो बेटों की हत्या कर दी थी। पिता लालजी (62) और बेटे राजवीर (36) और गुड्डू (32) का खून से लथपथ शव एक कमरे में मिला था। लेकिन इस घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब लालजी का दामाद वर्कशाप पहुंचा। बदमाशा घटनास्थल पर लेग सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर उखाड़कर लेते गये थे। इस मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपित की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया। जांच में प्रथमद्रष्टया लापरवाही पाये जाने पर थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकार्मियों को निलंबित कर दिया गया। इस घटना को लेकर सनसनी फैली ही थी कि बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। 

Ad

Ad