जौनपुर : पाही पर पत्नी के साथ सोये बुजुर्ग मखंचू की गोली मारकर हत्या, मौके पर मिले दो खोखे
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कडैला गांव में शनिवार की रात हुई सनसनीखेज वारदात

पत्नी के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जौनपुर, भदैनी मिरर। यूपी के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में शनिवार की रात खेत में पत्नी संग पाही पर सो रहे 70 वर्षीय मखन्चू वनवासी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी जागी और पति को लहूलुहान देख उनकी चीख निकल गई। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।



मखंचू की मौके पर ही मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई। यहां उनकी मौत की पुष्टि हुई। पुलिस को मौके से दो खोखे मिले हैं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में दहशत है। घटना का कारण अभी पता नही चल सका है।

हालांकि इस घटना को पुरानी रंजिश और सम्पत्ति विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कड़ैला गांव निवासी मखन्चू वनबासी अपनी पत्नी के साथ खेत की पाही पर सो रहे थे। रात करीब 12 बजे अज्ञात बदमाश पहुंचे और सोते समय ही मखन्चू को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं।



