ठंडा पानी फेंकने पर जेल में हुआ झमेला, एक बंदी ने दूसरे का काट लिया गाल, लगे चार टांके
हरिओम तिवारी ने कमलेश पर फेंका था ठंडा पानी तो हो गई भिड़ंत
जेल पुलिस ने घायल बंदी का अस्पताल में कराया इलाज
महोबा। भीषण ठंड और गलन के दौर में उत्तर प्रदेश के महोबा जिला उपकारागार में शनिवार को ठंडा पानी फेंकने को लेकर बवाल हो गया। दो बंदियों के बीच जमकर मारपीट हो गई और इस दौरान एक बंदी ने दांतों से उसका गाल ही चबा लिया। बंदी रक्षकों और जेल पुलिस ने किसी तरह दोनों को अलग कराया। लेकिन घायल बंदी के गाल पर चार टांके लगे हैं और उसका इलाज कराया जा रहा है।



दरअसल कोतवाली कुलपहाड़ के मुढ़ारी गांव का निवासी कमलेश (35) गैंगस्टर और चोरी के मामले में जून 2021 से उप कारागार में बंद है। इसी बैरक में थाना खन्ना के सिरसी खुर्द निवासी हरिओम तिवारी गैर इरादतन हत्या के मामले में बंद है। शनिवार की सुबह 10 बजे बंदियों के नहाने के लिए लाइन लगी थी। तभी हरी ओम ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपित कमलेश पर ठंड पानी डाल दिया। भीषण ठंड में अचानक पानी पड़ने से कमलेश भड़क गया। कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान हरी ओम ने कमलेश के गाल को काट लिया।

गाल से खून बहने और मांस लटकने पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों को अलग कराते हुए घायल कमलेश को जेल के एंबुलेंस से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। अस्पताल के डॉ. नवीन चौहान ने बताया कि बंदी के गाल में चार टांक लगे हैं। उसकी हालत ठीक है। इलाज के बाद उसे दोबारा जेल भेज दिया गया है। घायल बंदी ने बताया कि दूसरे बंदी हरी ओम ने उसके ऊपर पानी डाल दिया। विरोध करने पर उसने गाल में काट लिया। जेलर पीके मिश्रा का कहना है कि पानी की छींटें पड़ने पर दो बंदियों में विवाद हुआ। दोनों बंदी बैरक नंबर छह में रहते हैं। मामला शांत करा दिया गया है। उधर, घायल बंदी कमलेश ने बताया कि एक तो उस पर ठंडा पानी फेंका और गाल काटकर घायल कर दिया।

