Movie prime
Ad
Ad

Independence Day 2025: यूपी-उत्तराखंड के इन पुलिस कर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री और प्रेसिडेंट मेडल, देखें लिस्ट

Ad

 
Award
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर भारत सरकार ने पुलिस, फायर ब्रिगेड, होम गार्ड एवं सिविल डिफेंस (एचजी एंड सीडी) और करेक्शनल सर्विस के कुल 1090 अधिकारियों और कर्मियों को वीरता एवं सेवा पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की है। इनमें 233 गैलेंट्री मेडल (GM), 99 प्रेसिडेंट्स पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस (PSM) और 758 मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (MSM) शामिल हैं। सम्मान पाने वालों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भी कई अधिकारी शामिल हैं।

Ad
Ad
Ad

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को मिले पदक

भारत सरकार की सूची के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस को गैलेंट्री मेडल के 17, प्रेसिडेंट मेडल के 6 और एमएसएम के 72 पदक मिलेंगे। उत्तराखंड पुलिस के हिस्से में 1 प्रेसिडेंट मेडल और 5 एमएसएम आएंगे।

फायर सर्विस में यूपी को 1 प्रेसिडेंट मेडल और 4 एमएसएम, जबकि उत्तराखंड को 1-1 पदक मिला है।
होम गार्ड एवं सिविल डिफेंस श्रेणी में यूपी को 1 गैलेंट्री मेडल, 1 प्रेसिडेंट मेडल और 6 एमएसएम, वहीं उत्तराखंड को 3 एमएसएम मिलेंगे।

Ad
Ad

यूपी में एमएसएम पाने वाले प्रमुख अधिकारी

  • लक्ष्मी निवास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक

  • अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

  • अजीजुल हक, अपर पुलिस अधीक्षक

  • नरेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

  • शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

  • अशोक कुमार, डिप्टी कमांडेंट

  • आदर्श कुमार दीक्षित, उप निरीक्षक

  • इनामुल हक, पुलिस उपाधीक्षक

  • शोभ नाथ यादव, सहायक कमांडेंट

  • प्रदीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक

  • ओम प्रकाश, निरीक्षक (मिन)
    (सूची में अन्य कई अधिकारी और कर्मी भी शामिल हैं)

उत्तराखंड में एमएसएम – जगदीश चन्द्र, प्रतिमा भट्ट, सौहकर सिंह, नवीन चन्द्र सेमवाल, मुजीबुल हसन

यूपी के प्रेसिडेंट मेडल विजेता

  • किल्लाडा सत्य नारायण, अपर महानिदेशक

  • डॉ. संजीव गुप्ता, अपर महानिदेशक

  • कुलदीप नारायण, उप महानिरीक्षक

  • राजेश कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक

  • अवध नारायण, उप निरीक्षक

  • तारा चन्द्र, उप निरीक्षक

उत्तराखंड PSM – नारायण सिंह नपलच्याल, महानिरीक्षक

यूपी के गैलेंट्री मेडल विजेता

  • मुनीश प्रताप सिंह चौहान, इंस्पेक्टर

  • अक्षय परवीर कुमार त्यागी, सब इंस्पेक्टर

  • राजन कुमार, कांस्टेबल प्रथम

  • मुकेश सिंह, कांस्टेबल

  • दीपक कुमार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक

  • हेमंत भूषण सिंह, इंस्पेक्टर

  • विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल

  • प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल

  • अजय कुमार साहनी, आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
    (कुल 17 अधिकारी और कर्मी)

होम गार्ड एवं सिविल डिफेंस (यूपी) – अमरनाथ मिश्रा, चीफ वार्डन

इन पदकों का महत्व

  • गैलेंट्री मेडल (GM): वीरता, साहस और असाधारण कार्यों के लिए

  • प्रेसिडेंट्स पुलिस मेडल (PSM): सेवा में उत्कृष्ट और विशिष्ट योगदान के लिए

  • मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (MSM): कर्तव्य के प्रति समर्पण और उल्लेखनीय सेवाओं के लिए

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB