Movie prime
Ad

अवैध सम्बंध, बहन की मौत ने बढ़ाई जानी दुश्मनी, सगे भाईयों ने किसान को उतारा मौत के घाट

खुलासा : इंतकाम की आग में जल रहे भाईयों ने ही की थी किसान इंदर की हत्या

Ad

 
hatya amroha
WhatsApp Group Join Now

Ad

हत्या को आत्महत्या में तब्दील करने के इरादे से शव को पेड़ से लटकाया

किसान के परिवार की युवती से थे हत्यारोपित के सम्बंध, बहन की मौत में इंदर की मुखबिरी ने रंजिश को और बढ़ा दिया

अमरोहा। लुहारी खादर गांव में  महिला से अवैध सम्बंध और बहन की खुदकुशी से उपजे विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर किसान इंदर की हत्या की गई थी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए इंदर के शव को जंगल में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था। पुलिस ने इंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपित दो सगे भाईयों पवन व उसके भाई कमल को गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड में दोनों नामजद थे। पुलिस का कहना है कि आरोपित पवन का मृतक इंदर के परिवार की महिला से अवैध सम्बंध की बात भी सामने आई है। हत्यारोपित और मृतक से रंजिश इस कदर थी कि मरने-मारने की स्थिति पहले से ही बन रही थी। दोनों जानी दुश्मन बन गये थे। वारदात से कुछ दिन पहले इंदर को शराब के नशे में पवन की हत्या करने की बात कहते हुए खुद पवन ने सुन लिया था। इसके बाद उन्होंने साजिश के तहत इंदर को ही मौत के घाट उतार दिया। 

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार इंदर सिंह दो नवंबर की रात खेत पर बने मचान पर सोने गया था। वहीं से रात में वह अचानक गायब हो गया। परिवारवाले उसकी तलाश कर रहे थे तभी चार नवंबर की सुबह खेत से 100 मीटर की दूर जंगल में इंदर का शव पेड़ से लटका मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद इंदर के परिजनों की तहरीर लुहारी खादर गांव के पवन, सतपाल, अल्लीपुर मिलक निवासी रतन सिंह, सतेड़ा के मनवीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने घटना का खुलाया किया। बताया कि वारदाता में नामजद पवन व उसके भाई कमल को गिरफ्तार किया गया है।

Ad

उन्होंने बताया कि मृतक इंदर की भतीजी नीतू व पवन की बहन सीमा एक ही स्कूल में साथ पढ़ती थीं। दोनों एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। लेकिन पवन अपनी बहन को इंदर की भतीजी नीतू से मिलने उसके घर जाने से रोकता था। चार साल पहले 2020 में पवन के भाई कमल ने बहन सीमा को नीतू के घर जाते देख लिया। इस पर उसने सीमा को जमकर डांटा और  पिटाई कर दी। इस पर गुस्साई सीमा ने भी कमल को थप्पड़ जड़ दिये थे। इसे लेकर दोनों परिवार में विवाद हो गया। इसका नतीजा यह रहा कि सीमा ने खुदकुशी कर ली। इधर, सीमा की खदुकुशी की बात छिपाते हुए पवन और कमल समेत परिवार के लोग गुपचुप ढंग से अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। तभी इंदर ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। इंदर द्वारा पुलिस को सूचित करने से दोनों भाई और भी नाराज थे। दूसरे पवन के इंदर के परिवार की महिला से अवैध सम्बंध थे और इंदर इसका विरोध भी करता था।

Ad

इन दोनों मामलों ने रंजिश को और बढ़ा दिया था। उधर, बहन की खुदकुशी मामले के बाद हत्यारोपित पवन परिवार के साथ हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गढ़ावली गांव में जाकर रहने लगा। तीन साल तक किराये पर वहीं रहा। इसी बीच बेटी सीमा की मौत और पुलिस कार्रवाई से बनी अपमानजनक स्थिति से तनाव में रह रहे पवन के पिता का निधन हो गया। पवन के पिता गांव के सरपंच रह चुके थे। इसके बाद पवन और कमल की इंदर से दुश्मनी और बढ़ गई। बाद में पवन का परिवार लुहारी खादर में सड़क किनारे छोटा मकान बनाकर रहने लगा। पवन भट्टे पर काम करने लगा था। हालांकि इस दौरान इंदर और दोनों भाइयों में कई बार विवाद हुआ और एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाती रही। इंदर के परिवार की युवती से आरोपित पवन के सम्बंध थे और युवती की शादी के बाद भी पवन उससे बातचीत करता था। इसकी जानकारी इंदर को थी।

घटना से कुछ दिन पहले इंदर ने करनखाल स्थित एक होटल की छत पर शराब पी। नशे की हालत में इंदर ने कहा था कि पवन उसके परिवार की महिला का पीछा नही छोड़ रहा है, यदि उसने पीछा नही छोड़ा तो वह पवन और कमल की हत्या कर देगा। इंदर जब यह धमकी दे रहा था तब पवन वहीं पास में था। उसने इंदर की धमकी सुन ली थी। इसके बाद पवन और कमल ने इंदर की हत्या की योजना बनाई। किसान इंदर दो नवंबर की रात 10.30 बजे खेत पर मचान पर सो रहा था। तभी दोनों भाई मचान पर चढ़े और गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पास के जंगल में ले जाकर पेड़ से लटका दिया। हालांकि पुलिस को पवन पर शक पहले से था। उससे पूछताछ भी हुई लेकिन पहली बार पवन ने पुलिस को गुमराह कर दिया। जब थोड़ी सख्ती बरती गई तो सारी सच्चाई उगल दी। 
 

 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB