Movie prime

रंग पड़ने से धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वह घरों में रहे, सीओ संभल अपने बयानों से फिर चर्चा में

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
Ad

 
CO Sambhal Anuj Chaudhari
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

यूपी,भदैनी मिरर। यूपी के संभल जिले में तैनात सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. वह पीस कमेटी के बैठक में साफ-साफ कह दिया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को यह लगता है कि रंग पड़ने से धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो वह घरों में रहे. उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे है. इसके पहले वह धार्मिक कार्यक्रम में वर्दी धारण किए गदा उठाने के मामले में चर्चा में आये थे. 

Ad

क्या बोले सीओ संभल 

सीओ संभल ने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है. होली साल में 1 बार आती है. यदि किसी को लगता है कि आपको होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन न निकले, और यदि निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए की रंग तो रंग है. जैसे मुस्लिम समुदाय ईद का तो वैसे ही हिंदू समुदाय  होली का इंतजार करता है. होली रंग डालकर मिठाई खिलाकर "बुरा ना मानो होली है" इस तरह से बनाई जाती है और ईद में भी लोग सेवइयां बनाते हैं, गले मिलते हैं, एक-दूसरे के यहां जाते-आते हैं तो त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए तैयार है. 

Ad
Ad
Ad


 


सीओ संभल अनुज चौधरी ने आगे कहा कि हिंदू समुदाय से भी आग्रह किया गया है कि यदि कोई पक्ष रंग से एतराज कर रहा है तो उस पर अनावश्यक रंग न डाले. यदि किसी को एकदम से दिक्कत है तो वह घर से न निकले. किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी पक्ष की बर्दाश्त नहीं की जाएगी. और यदि कोई शांति व्यवस्था भंग करेगा उसे पर सख्त कार्रवाई होगी।

Ad

Ad