
कानपुर, उत्तराखंड होते हुए वाराणसी पहुंचा ‘I love Mohammed‘ जुलूस विवाद, केस दर्ज
बनारस के सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा में पोस्टर के साथ निकाला जुलूस



कानपुर में पोस्टरबाजी के बाद हुआ था विवाद, फिर काशीपुर में हुआ बवाल
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी के कानपुर से उठी ’आई लव मोहम्मद’ जुलूस की चिंगारी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के काशीपुर से होते हुए में वाराणसी भी पहुंच गई। जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा मोहल्ले में पिछले दिनों ’आई लव मोहम्मद’ जुलूस को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। बिना प्रशासन की अनमुति के हाथों में पोस्टर आदि लेकर जुलूस निकाला था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद सरगर्मी बढ़ गई। पुलिस ने इस मामले में 20 अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिगों की पहचान वीडियो से की गई है।



सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि लल्लापुरा चौकी क्षेत्र में लगभग 15- 20 नाबालिग बच्चों ने ‘आई लव मोहम्मद‘ बैनर के साथ जुलूस निकाले, जिनके पास कोई अनुमति नहीं थी। 20 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। सिगरा पुलिस ने बताया कि लल्लापुरा के मुस्लिम वर्ग के युवकों और अज्ञात द्वारा डीजे के साथ जुलूस निकाला गया। आवागमन को बाधित कर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जुलूस को निकालने को लेकर स्थानीय लोगों में भय एवं आक्रोश व्याप्त है। इस प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत कर वर्चस्व कायम कराने, सम्प्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने और अराजकता फैलाने के प्रयास किए जा रहे थे। इस मामले में लल्लापुरा चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे की तहरीर पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, नई परंपरा शुरू करने, मार्ग बाधित करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

उधम सिंह नगर के काशीपुरा में हो चुका है बवाल
आपको बता दें कि कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद‘ पोस्टरबाजी के बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में रविवार रात सैकड़ों युवा तख्तियां लेकर जुलूस निकाल रहे थे। इसी बीच जुलूस में अराजकता फैल गई। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव से वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ। पुलिस के समझाने पर उपद्रवियों ने काशीपुर कोतवाली के एसएसआई के साथ मारपीट की। इस मामले में करीब 500 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना के बाद एक्शन में आये जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। नगर निगम द्वारा निगम की नाली पर अस्थायी अतिक्रमण करने वाले 35 से 40 घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। ट्रेड लाइसेंस न पाए जाने पर 16 हजार का चालान कर अर्थ दंड वसूला गया। एक बेकरी द्वारा प्रदुषण के मानक पूर्ण न किए जाने पर प्रदूषण विभाग ने कार्रवाई की। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से निर्मित 12 भवनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दिया गया। प्रशासन ने इलाके में अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के मामले में कई घरों पर कार्रवाई की है। टीम ने अवैध रूप से संचालित बिजली के कुल 17 घरों के कनेक्शन काटे और 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

नदीम अख्तर को पुलिस ने बताया मास्टरमाइंड
पुलिस के अनुसार मेयर का चुनाव लड़ चुके नदीम अख्तर ने अपने समुदाय के बच्चों को आई लव मोहम्मद के नाम पर उत्तेजक नारेबाजी करने और जुलूस निकालने के लिए भड़काया था। क्षेत्र में चर्चा है कि नदीम अख्तर ने इस जुलूस को निकालने के लिए दर्जनों नाबालिग युवकों को आर्थिक सहायता भी दी थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, वाहन में तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है इन युवकों का लक्ष्य महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचना था, लेकिन पुलिस की सतर्कता काम आई।
कानपुर में हुई थी पोस्टरबाजी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीती चार सितंबर को आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाया गया था। जिसका कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध किया। इसके बाद यूपी पुलिस ने इस मामले में 25 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब से लेकर अब तक यूपी पुलिस के एक्शन पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जो उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र, गुजरात और अब उत्तराखंड के काशीपुर और वाराणसी तक पहुंच गया। काशीपुर में बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से छतों की निगरानी कर रहा है।

