योगी आदित्यनाथ के करीबी धनंजय सिंह एंड कम्पनी को बचाने के लिए मुझे परेशान किया जा रहा-अमिताभ ठाकुर
देवरिया जेल से वाराणसी पेशी के लिए लाते वक्त मीडिया से अमिताभ ठाकुर ने की बात
कफ सिरप कांड में मेरी आवाज दबाने के लिए जेल में मुझे किया जा रहा परेशान
पूर्व आईपीएस ने कहा- मैं झुकनेवाला नही, सरकार के काले कारनामों के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा
वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने तमाम प्रतिबंधों के बावजूद कहाकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीब धनंजय सिंह एंड कम्पनी को बचाने के लिए मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरफ्तारी को भी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी व सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने गलत ठहराया था। यह गिरफ्तारी भी तब हुई जब वह कफ सिरप कांड में बिहार के मंत्री समेत इस तस्करी से जुडे सिंह गैंग के खुलासे कर रहे थे। जबकि सरकार एसआईटी जांच बैठाकर जांच की अपनी रफ्तार में थी। जांच के परदर्शिता के लिए जीरो टॉलरेंस की बात करनेवाली योगी सरकार से यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने न्यायिक जांच की मांग की। लेकिन सरकार ने इस मांग को अनसुना कर दिया। इसी बीच अमिताभ ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों के करीबी अम्बरीष सिंह भोला को इस मामले में लपेट लिया।



अम्बरीष सिंह भोला वही व्यक्ति हैं जो खुद मुख्यमंत्री की हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व पदाधिकारी (जैसे वाराणसी मंडल अध्यक्ष/प्रभारी) रह चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं। हालांकि उनकी वर्तमान भूमिका और पद बदलते रहते हैं। वाराणसी की मीडिया में पहले मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान भोला की मौजूदगी रहती थी। अम्बरीष सिंह भोला के मानहानि मामले में पूर्व आईपीएस की वाराणसी कोर्ट में पेशी थीं। हालांकि मीडिया से उनकी बातचीत न हो सके इसके लिए शासन और प्रशासन स्तर पर पूरा प्रयास किया गया था। फिर जाबांज रिपोर्टरों ने उनसे बात की। देवरिया जिला कारगार से वाराणसी न्यायालय ले जाते वक्त उन्होंने कहाकि मुझे फसाया गया है। उन्होंने कहाकि कफ सिरप कांड में जौनपुर के बाहुबली धनंजय सिंह और उनसे जुडे़ लोगों को बचाने के लिए यागी आदित्यनाथ के लोगों द्वारा झूठे मामलों में फसाया जा रहा है। इसी साजिश के तहत देवरिया में मेरी गिरफ्तारी हुई और जेल में डाला गया है। यही नही मैं सरकार के खिलाफ आवाज न उठाऊं, इसके लिए जेल में मुझे परेशान कराया जा रहा है। लेकिन मैं झुकूंगा नही। इस सरकार की काली करतूतों का खुलासा करता रहूंगा। प्रदेश की जनता सब देख रही है। वह एक दिन इनका जवाब देगी और अत्याचारी सरकार को धूल चटा कर हिसाब पूरा कर देगी।

