Movie prime
Ad

पति ने पत्नी को चाकू घोंपकर मार डाला और खुद भी ट्रेन से कटकर दे दी जान

मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना

Ad

 
accident
WhatsApp Group Join Now

Ad

होटल में चाइनीज फूड बनाता था धनी मौर्य, घर में पत्नी से हुआ था विवाद

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के लोहंदी मोहल्ले में दम्पती में विवाद के बाद पति धनी मौर्या ने चाकू मारकर पत्नी सुमन की हत्या कर दी और खुद जाकर ट्रेन से कटमरा। यह घटना सोमवार की दोपहर की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Ad
Ad
Ad

बताया जाता है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बात ज्यादा बढ़ गई। इसी दौरान पति ने पत्नी की छाती में चाकू घोंप दिया। पत्नी की चीख निकली तो परिवार और आसपास के लोग जबतक आते पति घर से भाग निकला। इधर, परिवारवालों ने लहूलुहान सुमन को देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस दौरान वे लोग सुमन को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही सुमन ने दम तोड़ दिया। अभी पुलिस इस मामले की जांच की कर रही थी कि सूचना मिली कि देहात कोतवाली क्षेत्र की पहाड़ी के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर धनी मौर्य ने जान दे दी।

Ad

एक ही घर से दो अर्थियां उठीं तो लोगों के आंसू निकल पड़े। लोगों का कहना था कि पति-पत्नी में तो विवाद होते हैं और उसे सुलझा भी लिया जाता है। लेकिन ऐसा कदम नही उठाना चाहिए था। आपको बता दें कि धनी मौर्य होटल में चाइनीज फूड बनाने का काम करता था।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB