पत्नी के प्रेमी की पिटाई से आहत पति ने दे दी जान, वीडियो में कहा-किसी को ऐसा धोखा मत देना कि मरने पर मजबूर हो जाय
यूपी के झांसी जिले में दर्दनाक मामला, हरियाणा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था डालचंद, वहीं पत्नी का युवक से हो गया प्यार

समझौता करने पहुंचा था ससुराल, नही बनी बात तो खत्म कर ली इहलीला
झांसी। यूपी के झांसी जिले में दर्दनाक मामला सामने आया। पत्नी के प्रेमी से पिटाई से बुरी तरह आहत पति डालचंद ने पहले वीडियो बनाया। फिर जहर खाकर अपनी जान दे दी। वीडियो में डालचंद बिलख रहा है। लहचूरा के इमलौटा गांव निवासी डालचंद ने वीडियो में कहाकि-गौर से देखो, यह मैं हूं। मैं तीन दिन से मरने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन शरीर से जान बहुत मुश्किल से निकल रही है। कल भी मरने की सोच रहा था, लेकिन मर नहीं पाया। आज मर जाऊंगा।



प्रकरण के अनुसार इमलौटा गांव के डालचंद (36) की 10 साल पहले मऊरानीपुर के घाट कोटरा गांव की युवती से शादी हुई थी। दोनों से 8 साल का बेटा और 7 साल की बेटी है। डालचंद हरियाणा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। परिवार के लोगों ने बताया कि हरियाणा में पत्नी की एक युवक से दोस्ती हो गई। दोनों के रिश्ते गहरे होते चले गये और पत्नी डालचंद की उपेक्षा करने लगी। पूछताछ करने पर पत्नी और प्रेमी उसे ही धमकाते रहे। बाद में डालचंद ने पत्नी से युवक के सम्बंधों की जानकारी अपने भाई चंद्रभान को दी थी। परिजनों का कहना है कि अवैध सम्बंध का विरोध करने पर पत्नी के प्रेमी ने कुछ दिन पहले डालचंद को पीटकर अधमरा कर दिया था। इस घटना से डालचंद आहत हुआ।

इस घटना को लेकर पत्नी से विवाद हुआ तो वह काम छोड़कर अपने गांव लौट आया। उधर, पत्नी मायके चली गई और वहीं रहने लगी। लेकिन इतना सब होने के बावजूद दो बच्चों के प्रेम में डालचंद पत्नी से समझौता करने को तैयार था। वह समझौते की गरज से ही 29 अक्टूबर को अपने ससुराल पहुंचा। यहां भी उसे तवज्जो नही मिली। फिर वहीं 31 अक्टूबर को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर के बाद डालचंद अचेतावस्था में घर के बाहर पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। अब इस घटना के बाद पत्नी के अवैध सम्बंधों की चर्चाएं आम हो गईं। ससुरालवाले पत्नी को कुछ कहने के वजाय डालचंद को ही गलत ठहराने लगे। कहने लगे की रोज शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था।

आपको बता दें कि जहर खाने से पहले डालचंद ने वीडियो बनाया और उसे अपने जीजा मुलायम अहिरवार को भेजा। बहनोई मुलायम ने बताया कि डालचंद ने जहरीला पदार्थ खाने से कुछ मिनट पहले वीडियो बनाया था। जब उसे वीडियो मिला तो उसने डालचंद को फोन किया, लेकिन उससे बात नहीं हो सकी। हालांकि यह वीडियो डालचंद ने पत्नी के लिए बनाया था। वीडियो में उपर लिखी तमाम बातें कहने के बाद डालचंद ने रोते हुए यह भी कहाकि- याद रखना, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना। किसी को ऐसा धोखा मत देना कि वह मरने पर मजबूर हो जाय। मैं बच सकता था, मैं मरना नहीं चाहता, अगर तुमने एक बार मुझसे बात कर ली होती तो मैं आज नहीं मरता। मैं अपने बच्चों की वजह से नहीं रह पा रहा हूं। तुमने बहुत धोखा दिया, ठीक है...।
अब जब इसकी घटना का कारण और वीडियो में डालचंद द्वारा कही गई बातें सबके सामने आ गईं तो लोगों में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं हो रही हैं। अमूमन लोगों का कहना था कि ऐसा नही होना चाहिए था। कोई पत्नी को दोषी ठहरा रहा है तो कोई पति की शराब की आदत पर सवाल खड़े कर रहा है। इन सभी सवालों के बीच दो मासूम बच्चों की जिंदगी अधर में लटक गई। लोगों का यह भी कहना है कि अगर दोनांं ने ही बच्चों के भविष्य के बारे में जरा भी सोचा होता तो आपस में बात कर बेहतर जिंदगी जी सकते थे। लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था। यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।


