Movie prime
Ad

भीषण हादसा : बहराइच में ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, 22 लापता

कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में हुआ हादसा, चार लोग तैरकर निकले

Ad

 
bahraich
WhatsApp Group Join Now

Ad

लापता लोगों के परिजन नदी के किनारे पहुंचे, मचा कोहराम

बहराइच। बहराइच के कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में बुधवार की देर शाम कौड़ियाला नदी में गांव वालों से भरी नाव डूब गई। नाव पर भरथापुर गांव के 26 लोग थे। वह खैरटिया बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे। इनमें से चार लोग तो किसी तरह तैरकर निकल गये, लेकिन बाकी लापता हैं।

Ad
Ad
Ad

बताया जाता है कि भरथापुर गांव नदी के पार और घने जंगल में है। यहां के लोग लखीमपुर खीरी जनपद के खैरटिया गांव से रोजमर्रा की खरीदारी और आवागमन नाव से ही करते हैं। और कोई साधन नही है। शाम 6 बजे गांव की ओर लौटते समय अचानक नदी में तेज बहाव के कारण नाव अनियंत्रित हुई। इसी दौरान उस पर सवार लोगों ने बचने की कोशिश की तो नाव और अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई। तैरकर निकले लोगों में लक्ष्मी नारायण, रामाधार की पत्नी रानी देवी, आनंद कुमार की बेटी ज्योति और हरिमोहन हैं। नाविक 22 वर्षीय मिहींलाल भी लापता हैं। लापता व्यक्तियों में गांव के निवासी और कुछ अन्य लोग भी हैं।
 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB