Movie prime

UP विधानसभा में पान मसाला थूक रहे माननीय! अध्यक्ष ने गंभीरता से उठाया मुद्दा

Ad

Ad
 
UP विधानसभा में पान मसाला थूक रहे माननीय! अध्यक्ष ने गंभीरता से उठाया मुद्दा
Ad

यूपी, भदैनी मिरर। देश बाहर में स्वच्छता अभियान को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा में माननीयों द्वारा पान मसाला थूका जा रहा है. इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गंभीरता से उठाया है. इसका वीडियो भी उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय पर पड़ा तो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

Ad

सदन की कार्रवाई शुरु होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि "आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के हॉल में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर थूका है. इसलिए मैं यहां आया और उसे साफ करवाया. मैंने वीडियो में विधायक को देखा है, लेकिन मैं किसी व्यक्ति को अपमानित नहीं करना चाहता. मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं. मैं सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि अगर वे किसी को ऐसा करते हुए देखें तो उन्हें रोकें.

Ad
UP विधानसभा में पान मसाला थूक रहे माननीय! अध्यक्ष ने गंभीरता से उठाया मुद्दा

बताई सबकी जिम्मेदारी

उन्होंने आगे कहा कि यह केवल अध्यक्ष की विधानसभा नहीं है. यह 403 मेम्बर्स की बराबरी की जिम्मेवारी है और उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ जनता की विधानसभा है. इस विधानसभा को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आगे से हम ध्यान दें, ऐसा न हो. उन्होंने यह भी कहा कि अगर संबंधित विधायक आकर मुझसे कहें कि उन्होंने ऐसा किया है तो अच्छा होगा, नहीं तो मैं उन्हें बुलाऊंगा.

Ad
UP विधानसभा में पान मसाला थूक रहे माननीय! अध्यक्ष ने गंभीरता से उठाया मुद्दा
UP विधानसभा में पान मसाला थूक रहे माननीय! अध्यक्ष ने गंभीरता से उठाया मुद्दा
Ad

Ad