
मुम्बई से घर लौटे हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली मारकर कर ली खुदकुशी
जौनपुर के मीरगंज थाना बभनियांव गांव में घटना से सनसनी



जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मुंबई से लौटे हिस्ट्रीशीटर प्रवीण मिश्रा ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक के पिता ने कहाकि अगल-बगल के लोग उनकी जमीन कब्जा कर लिए हैं। पुलिस फर्जी मुकदमे लादकर प्रवीण को हिस्ट्रीशीटर बना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



जौनपुर के मीरगंज थाना बभनियांव गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर प्रवीण मिश्रा (25) का शव घर से 500 मीटर दूर मशीन पर मिलने से हड़कंप मच गया। मौत से पहले मृतक ने मोबाइल पर स्टेटस लगाया था कि अब मै जा रहा हूं, मेरे परिवार का ख्याल रखना। प्रवीण के पिता ने बताया गया कि बेटे की लाश के पास असलहा मिला था, जिसे उन्होंने कहीं रख दिया है।

प्रवीण मिश्रा मीरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह मुंबई रहकर वहीं दुकान चलाता था। दीपावली पर प्रवीण घर आया था। मंगलवार की रात वह घर से बाहर निकला था। सुबह दीनानाथ मिश्रा के मशीन पर उसका शव मिला। उसके सिर में गहरे चोट के निशान थे और जमीन पर खून फैला था।


