प्रेमिका का माथा चूमा, गले लगाया और हसिया से गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट
झंगहा क्षेत्र के गांव में नवविवाहिता शिवानी निषाद की सनसनीखेज हत्या का खुलासा

21 नवम्बर को चचेरी बहन की शादी में मायके आई थी शिवानी निषाद, प्रेमी ने ले ली जान
गोरखपुर। जिले के झंगहा क्षेत्र के गांव में नवविवाहिता शिवानी निषाद (20) की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में गांव के ही उसके पूर्व प्रेमी विनय निषाद उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपित विनय ने बताया कि शिवानी शादी की शादी हो चुकी थी। इसके बाद भी वह उसका पीछा नहीं छोड़ रही थी। वह उसके साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इसलिए उसने उससे हमेशा के लिए छुटकारा के लिए साजिश के तहत हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित के घर से हत्या में प्रयुक्त हसिया बरामद कर लिया है। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। घटना से पहले आरोपित विनय और शिवानी चार घंटे तक बगीचे में बातें करते रहे। फिर विनय शिवानी को बाथरूम में ले गया। विनय ने शिवानी का माथा चूमा, उसे गले लगाया और और हसिया से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया।




आपको बता दें कि 21 नवंबर को चचेरी बहन की शादी में मायके आई शिवानी की हत्या रविवार की देर रात कर दी गई थी। देर रात करीब 2 बजे घर के बाथरूम में उसका खून से लथपथ शव मिला था। गर्दन पर धारदार हथियार से कटे के निशान थे। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की जांच में पता चला कि शिवानी का घर से कुछ दूरी पर रहने वाले विनय निषाद से तीन साल से प्रेम संबंध था। हालांकि पिछले 9 मई को शिवानी की शादी देवरिया जिले के एक युवक से हो गई। इसके बावजूद शिवानी और विनय में बातचीत होती रही। हत्या का संदेह विनय पर होने के कारण पुलिस ने शादी की रिकार्डिंग देखी। रिकार्डिंग में विनय शिवानी के साथ दिखा। लेकिन इसके बाद फिर दोनों रिकार्डिंग में नही दिखे। इससे शक और गहरा गया। फिर पुलिस ने विनय को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में विनय पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा। बाद में जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने सच उगल दिया।


हत्यारोपित विनय ने बताया कि उसके शिवानी से तीन साल से प्रेम संबंध थे। जब शिवानी की शादी हो गई तो वह उसके साथ प्रेम संबंध पूरी तरह से खत्म करना चाह रहा था। कहाकि छह माह पहले शिवानी की शादी हुई तो उसे लगा कि अब पीछा छूट जाएगा। 21 नवम्बर को शिवानी चचेरी बहन की शादी में आई तो उसकी मुलाकात हुई। इस दौरान शिवानी उस पर अपने साथ रखने का दबाव बनाने लगी। फिर जयमाल के बाद शिवानी को लेकर विनय उसके घर गया। वहां चार घंटे तक उसके साथ बाथरूम के बगल में स्थित बागीचे में बैठा रहा। हत्या के इरादे से उसने पहले से ही अपने पास हसिया रख लिया था। दोनों कभी बैठकर तो कभी टहलते हुए बातें कर रहे थे। इस दौरान शिवानी ने विनय से कहाकि अब वह ससुराल नहीं जाएगी। तुमसे शादी करके तुम्हारे ही साथ रहूंगी।

उसने उसे काफी समझाया लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। इसके बाद वह शिवानी को लेकर बाथरूम में गया। वहां शिवानी के माथे को चूमकर उसे गले लगाया और अचानक उसकी गर्दन रेत दी। इस दौरान शिवानी ने तड़पते हुए उसका हसिया पकड़ लिया था। हसिया छुड़ाने में दोनों की अंगुलियां कट गई थीं। जब तक तड़प-तड़प कर मर नही गई तब तक वही बैठा रहा। जब उसे विश्वास हो गया कि वह मर गई तब गया। दरअसल घटना के बाद डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा था। खोजी कुत्ता घटनास्थल से गंध लेने के बाद सीधे 500 मीटर दूर हत्यारोपित विनय के घर तब गया था। इसके अलावा पुलिस ने शिवानी और विनय के मोबाइल के डिटेल निकाले तो राज खुल गया। शिवानी की मां ने पुलिस अधिकारियों से हत्यारोपित विनय को आजीवन कारावास या फांसी की सजा देने की मांग की है।

