Movie prime
Ad

बांका से गला काटकर पहले पत्नी को मार डाला, फिर खुद लटक गया फांसी पर

रायबरेली में सुरजीपुर निहस्था गांव में सनसनीखेज हत्या, फिर खुदकुशी

Ad

 
Raybareli
WhatsApp Group Join Now

Ad

मायके में थी साली की शादी, 20 हजार रूपये देने की बात पर बढ़ा विवाद

बहुत गुस्सैल था भीमराज, वारदात के लिए बच्चों को ससुराल छोड़ आया था

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सुरजीपुर निहस्था गांव में सनसनीखेज हत्या और खुदकुशी के मामले ने सबको झंकझोर कर रख दिया। पत्नी ने मायके में शादी के लिए पति से 20 हजार रूपये मांगे थे। इसे लेकर बात इतनी बढ़ी की गांव के भीमराज उर्फ भीकू (32) ने शुक्रवार रात बांके से गला काटकर पत्नी सोनी देवी (28) की हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी के फंदे से लटक कर अपनी भी इहलीला समाप्त कर ली। शनिवार सुबह दोनों कमरे से बाहर नही निकले तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही हुई। संदेह होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। भीतर दोनों की लाश देख सभी सन्न रह गये। 

Ad
Ad
Ad

पिता रामनाथ ने बताया कि बेटे भीमराज की शादी वर्ष 2014 में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरपहा की सोनी से हुई थी। भीमराज की साली की शादी 25 नवंबर को है। उसी सिलसिले में बेटा, बहू व तीन बच्चे सेमरपहा गए थे। शुक्रवार शाम को भीमराज और सोनी गांव लौटे। शाम को भोजन करने के बाद दोनों बाग में बने कमरे में सोने चले गए। शनिवार की सुबह 6 बजे वह पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद था। आवाज देने पर कोई नहीं बोला। दोबारा फिर आवाज लगाई, दरवाजा खटखटाया तो भी अंदर से प्रतिक्रिया नही हुई। संदेह होने पर आसपास के लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गए तो देखा कि बहू का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा है।

Ad

बेटे का शव कमरे के अंदर रस्सी के सहारे छत के कुंडी से लटका हुआ था। वारदात की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस का कहना है कि दंपती में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी वजह से भीमराज ने पहले बांके से गला काटकर पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल से बांका बरामद कर लिया गया है। भीमराज परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। लेकिन भीमराज बहुत गुस्सैल था। घटना के तरीके को देखकर ऐसा लगता है कि भीमराज ने पहले से ही वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार कर ली थी। वह तीनों बच्चों शिवम (9), शुभि (7) और शिवांश (4) को ससुराल में ही छोड़ आया था। पत्नी सोनी देवी के साथ घर लौटा। कुछ लोगों ने बताया कि साली की शादी के लिए मायके वालो को 20 हजार रूपये देने को लेकर दम्पती में विवाद हुआ। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB