Movie prime
Ad

17 साल से पुलिस कस्टडी से फरार 50,000 का इनामी हरिद्वार का गैंगस्टर हरि सिंह गिरफ्तार

रूड़की कोतवाली और गंगनहर थाने में दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमे

Ad

 
stf
WhatsApp Group Join Now

Ad

पंजाब के डेरा बस्ती में किराये के आवास में छद्म नाम भारत भूषण बताकर रह रहा था

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने 17 साल पहले पुलिस हिरासत से भागे 50 हजार के पुरस्कार घोषित हरिद्वार के गैंगस्टर हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण को गुरूवार को डेरा बस्ती पंजाब से गिरफ्तार कर  लिया। वह बागपत जिले के अग्रवाल मण्डी टटीरी का निवासी है। एसटीएफ ने उसे हरिद्वार (उत्तराखंड) के गंगनहर थाना के कलाम चौक ले आयी और पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी शो कर दी।  

Ad
Ad
Ad

गंगनहर पुलिस और एसटीएफ को हरि सिंह को लम्बे समय से तलाश थी। पिछले कुछ दिनों से उसके बारे में पुलिस को उसके बारे में सूचनाएं मिलने लगी थी। इसके बाद हरि सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा,पुलिस अधीक्षक नवेंदु कुमार के नेतृत्व में एसआई अवध नारायण चौधरी एवं दीपक कुमार की टीम गठित की गई। टीम उसकी तलाश कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना के आधार पर उसे पंजाब के डेरा बस्ती से पकड़ लिया गया। इसके बाद टीम उसे पूछताछ के लिए कलाम चौक रूड़की लाया गया। 

Ad

56 वर्षीय गैंगस्टर हरि सिंह ने बताया कि वह कक्षा आठ पास है। उसने करीब बीस साल तक मेरठ के भोपाल हॉस्पिटल में सफाई करने का काम किया था। उसके बाद वह रूडकी बस अडडे के पास एक होटल में काम करने चला गया था। इसी होटल में काम करने के दौरान उसने वर्ष 2007 में अपने साथियों के साथ मिलकर थाना रूडकी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया। इसमे वह रूड़की जेल भेजा गया था। जेल में पुलिसकर्मियों की देखरेख में हरि सिंह से साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा था।

Ad

उसी दौरान मौका पाकर हरि सिंह वहां से फरार हो गया था। इस मामले में थाना गंगनहर में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। काफी तलाश के बाद जब वह नही मिला तो पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया। गिरफ्तारी के बाद हरि सिंह से अन्य अपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि हरि सिंह फरारी के दौरान पंजाब गया था। वह वहां डेरा बस्ती में किराये का मकान लेकर छद्म भारत भूषण नाम से रह रहा था। उसके खिलाफ गंगनहर और रूड़की कोतवाली में छह मुकदमे दर्ज हैं।
 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB