Movie prime
Ad

गुंडे- माफिया और दंगाई...यूपी के डिप्टी सीएम और शिवपाल में जुबानी जंग

सैफई परिवार पर केशव ने साधा निशाना तो शिवपाल ने गिनाया योगदान

Ad

 
keshav
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
लखनऊ। समय-समय पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग चलती रहती है। अबकी केशव प्रसाद मौर्य के एक एक्स पोस्ट (पहले ट्विटर) का समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने जवाब दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट खूब शेयर किए जाने लगे है। सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव भी केशव प्रसाद मौर्य को लेकर निशाना साधते रहे है।

केशव ने क्या लिखा

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स हैंडल पर 12 अगस्त की सुबह 9:19 बजे लिखा कि गुंडे- माफिया और दंगाई -सबके सब सैफई परिवार के भाई!
केशव के इस पोस्ट के बाद दोनों दलों के समर्थकों के तरह- तरह के रिएक्शन आने लगे। सपा समर्थकों ने भाजपा सरकार को जंगलराज बताने में जुट गए तो भाजपा समर्थक सपा कार्यकाल का मजा लेने लगे।


अस्पताल से लेकर विश्वविद्यालय तक दिया


शिवपाल सिंह यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए की -
केशव जी, गुंडे, माफ़िया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है।

बुलडोज़र से कानून का गला घोंटने वाले,

किसानों पर लाठियां बरसाने वाले,

किसानों की ज़मीन पर कब्जा करने वाले,

बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के संरक्षक,

ये सब आपके आँगन के 'भाई' हैं।

सैफ़ई परिवार ने तो अस्पताल, स्टेडियम, नौकरियां और विश्वविद्यालय दिए...

आपके 'परिवार' ने क्या दिया? नफ़रत, महंगाई और जंगलराज !
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB