Movie prime
Ad

4-4 बॉयफ्रेंड रखने वाली लड़कियां घर नहीं बसा सकतीं: साध्वी प्राची का बयान सौरभ-रघुवंशी हत्याकांड को बताया संस्कृति का परिणाम

मुजफ्फरनगर में शिवमूर्ति मंदिर पहुंचीं साध्वी प्राची ने लड़कियों के सोशल मीडिया व्यवहार, चरित्र और वैवाहिक जीवन पर दिया बयान; कहा— माता-पिता बेटियों को रखें सोशल मीडिया से दूर।

Ad

 
Sadhvi pragya
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

मुजफ्फरनगर, भदैनी मिरर डिजिटल| हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने लड़कियों के सोशल मीडिया इस्तेमाल, चरित्र और वैवाहिक जीवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुजफ्फरनगर के शिवमूर्ति मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने स्वामी प्रेमानंद महराज और साध्वी ऋतंभरा के समर्थन में मीडिया से बात करते हुए साध्वी प्राची ने कहा-"अगर कोई लड़की चार-पांच बॉयफ्रेंड रखेगी, तो उसका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल पाएगा। हमारी संस्कृति में पति को परमेश्वर के समान माना गया है।" उन्होंने हाल ही में चर्चित सौरभ और राजा रघुवंशी हत्याकांड का हवाला देते हुए कहा कि ये घटनाएं इसी 'बॉयफ्रेंड कल्चर' का नतीजा हैं।

Ad
Ad

साध्वी प्राची ने दावा किया कि- "मेरठ की घटना सबने देखी, जिसमें एक महिला ने अपने पति के टुकड़े करके ड्रम में छिपा दिया। मुस्कान और रघुवंशी जैसे मामलों में यही दिखता है कि कई बॉयफ्रेंड रखने की सोच का बुरा नतीजा होता है।"

सोशल मीडिया को बताया संस्कृति विरोधी प्लेटफॉर्म

Ad
Ad

बेटियों की सुरक्षा और नैतिकता की बात करते हुए साध्वी प्राची ने सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि- "सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ लड़कियों ने हाईवे पर अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। यह न सिर्फ हमारी संस्कृति बल्कि आस्था का भी अपमान है।" उनका कहना था कि कई लड़कियां सिर्फ पैसे के लालच में ऐसी रील्स बनाती हैं, जो समाज पर गलत असर डाल रही हैं।

Ad


साध्वी प्राची ने अपील की कि- "अगर हमें अपनी बेटियों को इस बुराई से बचाना है, तो माता-पिता को चाहिए कि वे अपनी बच्चियों को सोशल मीडिया से दूर रखें या उसके सही इस्तेमाल के लिए मार्गदर्शन दें।" उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज और दीदी मां ऋतंभरा के बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा, वह भारतीय संस्कृति के अनुकूल है और इसमें विरोध जैसी कोई बात नहीं है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB