UP: "पुजारी आप ही हैं?" पूछकर बदमाशों ने दागी गोलियां, पूजा-पाठ करने वाले बबलू राय गंभीर घायल
गाजीपुर के शादियाबाद क्षेत्र में देर रात घर में घुसकर पुजारी पर हमला, दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज; वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सौरी ग्राम सभा में बीती रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव के निवासी और पूजा-पाठ का कार्य करने वाले बबलू राय उर्फ सोखा पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चला दीं। घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है, जब बबलू राय घर के बाहर थे।



सूत्रों के मुताबिक, दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और बातचीत के बहाने बोले -"पुजारी आप ही हैं?" इतना कहते ही एक बदमाश ने उन पर गोली दाग दी। दो गोलियां लगने से बबलू राय गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोली की आवाज सुनते ही घरवालों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो दोनों हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

घायल बबलू राय को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भड़कुड़ा चोब सिंह और थानाध्यक्ष शादियाबाद श्यामजी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया।

थाना प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
इस वारदात के बाद से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।


