

गाजीपुर: होटल में व्यक्ति ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- चंदा लगाकर मेरा अंतिम संस्कार...


उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के लंका इलाके स्थित एक होटल में एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ओमप्रकाश राय (50 वर्ष), निवासी तमलपुरा, मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।



होटल में मिला शव और सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को ओमप्रकाश ने लंका स्थित होटल में कमरा लिया था। रविवार सुबह जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो होटल स्टाफ को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। खिड़की से देखने पर वह कुर्सी पर औंधे मुंह गिरा मिला। दरवाजा खोलकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें ओमप्रकाश ने लिखा कि उसकी मौत के लिए किसी को दोषी न ठहराया जाए।
जिंदगी की मजबूरियां लिख छोड़ी आखिरी चिट्ठी
सुसाइड नोट में ओमप्रकाश ने अपनी जीवन की कठिनाइयों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वह बिहार में परिवार के साथ रहते थे और सीमेंट कंपनी में काम करते थे। साल 2021 में पत्नी की कोरोना से मौत के बाद से उनका जीवन बदल गया। पिछले 4-5 महीने से नौकरी भी चली गई, जिससे आर्थिक संकट गहरा गया।

कमरे का 18 हजार रुपये किराया बकाया हो गया, जिसे बड़ी मुश्किल से चुकाने के बाद वह ससुराल पहुंचे। वहां चाचा से मदद मांगी और कहा – “मुझे दो वक्त की रोटी दे दो”, लेकिन चाचा ने साफ इनकार कर दिया और कहा “जहां हो, वहीं रहो।”
ओमप्रकाश ने लिखा कि उनके नाम जमीन-जायदाद भी है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि वह गुजर-बसर नहीं कर पा रहे। उन्होंने साफ लिखा कि होटल का सारा पैसा चुका दिया है, किसी का कोई बकाया नहीं है। मरने के बाद चंदा लगाकर अंतिम संस्कार कर दिया जाए और मृत्यु प्रमाण पत्र ससुराल वालों को दे दिया जाए।
पुलिस जांच में जुटी
शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

