कफ सिरप तस्करी केस की जांच कर रहा इंस्पेक्टर निकला भ्रष्ट , घूस लेते गिरफ्तार
वाराणसी का शुभम और बांग्लादेश कनेक्शन की जांच जारी, विवेचना में लाभ पहुंचाने के नाम पर ली गई थी घूस
Nov 22, 2025, 10:16 IST
WhatsApp
Group
Join Now

यूपी, डिजिटल डेस्क। प्रतिबंधित कफ सिरप की अंतरराष्ट्रीय तस्करी की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिद्धू को 3.87 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि निरीक्षक ने विवेचना में राहत देने के नाम पर एक ट्रांसपोर्टर से यह रिश्वत ली थी। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। घूस देने वाले आरोपी को भी पुलिस ने बरेली से दबोच लिया।
3.40 करोड़ का कफ सिरप बरामद
चार नवंबर को क्राइम ब्रांच ने मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम परिसर में छापेमारी कर चार ट्रकों में लदा 3.40 करोड़ कीमत का कफ सिरप बरामद किया था। मौके से आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।
वहीं, गिरोह का मुख्य सरगना - मेरठ निवासी आसिफ, वसीम और वाराणसी का शुभम जायसवाल अब भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।



कार्यालय से बरामद हुई नोटों की गड्डी
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर बरेली निवासी राहुल शर्मा निरीक्षक सिद्धू को पॉलीथिन में नोटों की गड्डी देकर गया था। इसकी जानकारी पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ तक पहुंची। निर्देश पर डीसीपी सिटी धवल जायसवाल और एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे की टीम रात करीब नौ बजे लोहियानगर स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंची और तलाशी शुरू की।

तलाशी में सिद्धू की कार से 3.87 लाख रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में निरीक्षक ने यह रकम किसी बीमार रिश्तेदार की मदद के लिए होने की बात कही, लेकिन रुपयों के स्रोत की कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर सिहानी गेट थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज किया।

बांग्लादेश भेजी जानी थी कफ सिरप की खेप
पुलिस जांच में सामने आया है कि बरामद कफ सिरप की खेप को बांग्लादेश में तस्करी के लिए भेजा जा रहा था। इसी मामले में डीसीपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व निरीक्षक सिद्धू कर रहे थे। अब उनकी गिरफ्तारी से पूरी जांच पर सवाल उठ गए हैं।
वाराणसी का शुभम अब भी फरार
एसआईटी की रिपोर्ट के अनुसार, तस्करी नेटवर्क में वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल की भूमिका महत्वपूर्ण है। पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन वह अब तक फरार है। शुभम के घर पर ताले लगे है, वह परिवार के साथ भूमिगत है।


