Movie prime
Ad

बरेली हिंसा के बाद शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई जुमे की नमाज, भारी फोर्स की रही तैनाती

पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुआ था बवाल, अब मौलाना के करीबी फरहत के घर पहुंची शामत

Ad

 
Bareli namaj
WhatsApp Group Join Now

Ad

मौलाना तौकीर रजा समेत घटना में शामिल कई लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बरेली। बरेली में ‘आई लव मोहम्मद‘ जुलूस को लेकर बवाल के बाद  शुक्रवार को जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। शहर के हालात सामान्य रहे। शहर के कुतुबखाना, बिहारीपुर, आजमनगर और पुराना शहर की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण नमाज संपन्न हुई। नमाज के तय वक्त पर लोग मस्जिदों में आते रहे और नमाज पढ़कर घर वापस गए। इस दौरान मस्जिदों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की गई। गौरतलब है कि पिछले जुमे की नमाज के बाद ही शहर में बवाल हुआ था।

Ad
Ad

Bareli namaj

इस मामले में मौलाना तौकरी रजा समेत अन्य लोग गिरफ्तार हैं। इसलिए इस जुमे पर सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किये गये थे। सुरक्षा के लिहाज से वरिष्ठ अधिकारी एसपी सिटी कार्यालय में कैंप किये हुए थे और वहीं से स्थिति की रिपोर्ट लेते रहे। संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी हो रही थी। बाजारों में आम दिनों की तरह चहल-पहल दिखाई दी। उधर, जामा मस्जिद में भी नमाज सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान अपील की जाती रही कि लोग नमाज अदाल करने के बाद अपने-अपने घरो को चले जांय। 

Ad

अब मौलाना तौकीर रजा के करीबी फरहत का मकान होगा सील

आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को जब बरेली में बवाल हुआ तो उस समय मौलाना तौकरी रजा खां फरहत के घर पर था और पुलिस ने उसी के घर से मौलाना को गिरफ्तार किया था। इसके बाद फरहत और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अब फरहत पर और आफत बढ़ गई। पुलिस ने उस पर शिकंजा कसा सो अलग अब उसके फाइक एन्क्लेव स्थित मकान को विकास प्राधिकरण सील करने जा रहा है। आरोप है कि फरहत ने अवैध ढंग से निर्माण कराया था। बीडीए ने बारादरी पुलिस के जरिये बुधवार को ही फरहत के घर पर नोटिस तामील कराया था। नोटिस में मकान के निर्माण को अवैध ठहराते 3 अक्तूबर से पहले उसे खाली कराने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने फरहत के परिजनों से मकान खाली करने के लिए कहा, लेकिन बृहस्पतिवार शाम तक खाली नहीं हुआ। अब मकान को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB