

स्वतंत्रता का मतलब स्वच्छंदता नहीं: योगी ने यूपी विधानसभा में फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन
79वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने परेड की सलामी ली, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ब्रह्मोस की ताकत का किया उल्लेख, यूपी के विकास मॉडल पर बोले


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी विधानसभा में तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने परेड की सलामी ली, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। योगी ने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ स्वच्छंदता नहीं है, बल्कि यह त्याग और बलिदान से प्राप्त हुई है।



वीर जवानों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी वीर जवानों को नमन है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पूरी दुनिया ने देखी, जिसमें भारतीय सेना ने दुश्मनों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों के मनोबल को तोड़ा।
योगी ने ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत पर जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान से पूछिए ब्रह्मोस की ताकत क्या है। स्वदेशी मॉडल से आतंकियों के ठिकाने तबाह किए गए। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वदेशी वस्तुएं खरीदें, ताकि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।


यूपी का विकास मॉडल और निवेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का ‘ओटीपी मॉडल’ धूम मचा रहा है। मेक इन इंडिया से देश खुशहाल होगा और 34 जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया गया है, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी।
उन्होंने बताया कि यूपी में 15 लाख करोड़ का निवेश जमीन पर उतर चुका है। राज्य अब बीमारू नहीं रहा, बल्कि दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उनका लक्ष्य यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना है।

सुरक्षा और युवाओं के अवसर
योगी ने कहा कि पहले यूपी में गुंडागर्दी, बेटियों और व्यापारियों की असुरक्षा चरम पर थी, लेकिन आज सुरक्षा का नया मॉडल स्थापित हो चुका है। युवा अपनी प्रतिभा से दुनिया में नाम कमा रहे हैं। युवाओं को बिना ब्याज के लोन और जीएसटी देने वालों को बीमा कवर दिया जा रहा है।
समारोह की झलकियां
विधान भवन के सामने आयोजित समारोह में कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने अपने सरकारी आवास पर भी तिरंगा फहराया।


