Movie prime
Ad

धोखेबाज सजनी : 3.5 लाख रुपये व गहने समेटे और भाग गई इंस्टाग्राम वाली मेहरारू,, पति ने दर्ज कराया मुकदमा

यूपी के चंदौली जिले का मामला, दस साल पहले हुई थी शादी

Ad

 
wife imej
WhatsApp Group Join Now

Ad

पूरी सेलरी पत्नी के एकाउंट में भेजता रहा, फिर भी दे दिया धोखा

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पति ने पत्नी पर पूरा भरोसा किया। पूरी सेलरी उसके एकांट में भेजता रहा। लेकिन पत्नी ने पति के भरोसे का कत्ल कर दिया। घर से 3 लाख 50 हजार रुपये और गहने समेटा और फुर्र हो गई। काफी परेशान होने के बाद पति ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर खूब सक्रिय रहती थी। आशंका है कि इंस्टाग्राम पर किसी से नजदीकियां बढ़ी और वह उसके साथ निकल भागी। दोनों की शादी दस साल पहले हुई थी, फिर भी इश्क का बुखार नही उतरा था। 

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार सेमर साधोपुर गांव में दो बच्चों की मां 22 अक्टूबर की शाम को घर से गहने और रूपये समेटने के बाद निकल भागी। बाद में पति जब घर पहुंचा तो उसे न देख आसपास के लोगां और रिश्तेदारों को फोन मिलाया। कहीं पता नही चला। शक हुआ तो घर की तलाशी ली। देखा कि उसके अधिकतर कपड़े, 3.5 लाख रुपये और गहने गायब हैं। इसके बाद तो उसकी हवाइयां उड़ने लगी। उसने सपने में नही सोचा था कि दस साल साथ रहने के बाद भी वह उसके साथ ऐसा करेगी। फिर भी लोकलाज के कारण उसने पत्नी की तलाश की। किसी को स्पष्ट कुछ बताने से कतराता रहा। बाद में लोगों ने सलाह दी कि थाने में शिकायत दर्ज कराओ। नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।

Ad

इसके बाद पति ने मुकदमा दर्ज कराया। पति ने बताया कि बच्चों की देखभाल करती थी। खाना बनाने और खिलाने के बाद ज्यादा समय वह इंटाग्राम पर सक्रिय रहती थी। पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में हुई थी। उसके आठ और तीन वर्ष के दो बच्चे हैं। वह निजी कंपनी में काम करता है। शादी में मिले गहने तो पत्नी के पास थे ही, अभी पिछले दशहरे के मौके पर उसने पत्नी के लिए 22 हजार के गहने भी बनवाए थे। पति ने बताया कि पत्नी इंस्टाग्राम पर किसी से बात करती रहती थी। उसके जाने के बाद 28 अक्टूबर को उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नम्बर से फोन आया। फोन करनेवाले ने उसे धमकी दी कि यदि उसने कोई कार्रवाई की, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इस धमकी के बाद से काफी परेशान है। चकरघट्टा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला की तलाश की जा रही है। लेकिन इस घटना की चर्चा गांव में आम हो गई है। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB