Movie prime
Ad

पत्रकारिता का चोला ओढ़कर कर रहे थे अवैध वसूली, महिला समेत चार तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार

ग्राम प्रधान, कोटेदार और गोशाला संचालकों को बनाते थे निशाना

Ad

 
wasuli
WhatsApp Group Join Now

Ad

न्यूज पोर्टल, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें चलाने या वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते थे वसूली

बाराबंकी। बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाने की पुलिस ने पत्रकारिता का चोला ओढ़कर अवैध वसूली करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चारो अपने को पत्रकार बताकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ग्राम प्रधानों, कोटेदारों और गोशाला संचालकों से रूपये ऐंठते थे। अवैध वसूली में पकड़े गये चारो आरोपित विशाल गुप्ता, मनीष कुमार उर्फ सम्राट, आशीष मिश्रा और महिला रूबी अवस्थी गोंडा जिले के रहनेवाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 5 मोबाइल और एक कार बरामद किया है। 

Ad
Ad
Ad

इन चारो पर आरोप है कि यह न्यूज पोर्टल और सोशल मीडिया पर फर्जी/भ्रामक खबरें चलाने या वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धमकियां देते थे। इनके निशाने पर ग्राम प्रधान, कोटेदार और गोशाला संचालक होते थे। रूबी अवस्थी इनकी प्रमुख सहयोगी थी।

पुलिस के अनुसार इनका संगठित गिरोह है और यह गिरोह गोंडा, बाराबंकी व आसपास के जिलों में सक्रिय था। हाल ही में इन्होंने औलिया लालपुर स्थित गो आश्रय स्थल संचालक का वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी और खबर दबाने या वीडियो प्रसारित न करने के बदले एक लाख रुपये की मांग की थी। संचालक ने इन्हें रूपये तो नही दिये, बल्कि मुकदमा दर्ज करा दिया। 
 

Ad
Ad