भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो सगे भाइयों समेत चार की मौत
कार के परखचे उड़े, स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह निकाले गये शव
परिवारों में मचा कोहराम, गावों में पसरा मातम
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीषण सड़क हादसे में फतेहपुर गांव के पास शाकंभरी रोड पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की कार के परखचे उड़ गये। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो की तो मौके पर ही मौत हो गई थी और दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। गावों में मातम पसर गया।




आसपास के लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। जसमोर बस अड्डे के पास चालक ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पेड़ में जा भिड़ी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि लोगां को लगा की कोई बम धमाका हो गया है। बाहर निकले तो क्षतिग्रस्त कार दिखी। तत्काल आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद कार सवारों को बाहर निकाला। दो की तो मौत हो गई थी। जबकि दो अस्पताल ले जाये जा रहे थे तभी उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

कार पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुकी थी। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान जितेंद्र (पुत्र रामस्वरूप, निवासी महमूदपुर तिवाई), मनीष और विजय (पुत्र मेम सिंह, निवासी ग्राम तिड़फवा, चिलकाना) के रूप में हुई है। चौथे मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। दो सगे भाइयों की एक साथ मौत की खबर मिलते ही चिलकाना गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटवाकर शाकंभरी मार्ग पर यातायात सुचारु कराया।

