
दर्दनाक सड़क हादसा : बाबा धाम जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चार की मौत

Jul 20, 2025, 12:45 IST

WhatsApp Group
Join Now


बलिया: जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव से रविवार दोपहर 25 श्रद्धालु पिकअप वैन से बाबा धाम जल चढ़ाने के लिए निकले थे। रास्ते में बिहार के बेगूसराय में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इस भयावह हादसे में लाची देवी (45) पत्नी मुघुन राजभर और हरेंद्र राजभर (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मुघुन राजभर (48) और घुरूहू राम (45) ने गंभीर रूप से घायल होने के बाद एंबुलेंस से घर लौटते वक्त दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मुघुन राजभर की पत्नी लाची देवी की जान घटनास्थल पर ही चली गई थी।


घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। ग्राम प्रधान बृज नारायण राजभर की देखरेख में 21 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

