जौनपुर में साढ़े तीन किलो गांजा के साथ चार गिरफ्तार
अलग-अलग क्षेत्रों में झोले में गांजा लेकर करते थे बिक्री

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमों ने की गिरफ्तारी
वाराणसी, भदैनी मिरर। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर अवैध रूप से गांजा, शराब की तस्करी और बिक्री करनेवालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जलालपुर थाने की पुलिस ने चार शातिर गांजा विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने इनके पास से साढ़े तीन किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े गांजा विक्रेताओं में जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव के गुलाम रसूल, ओईना गांव के खेलावन सरोज, बराई के राजकुमार गौतम उर्फ साहब लाल और रेहटी उसरहिया गांव के नन्द लाल गौतम है। पुलिस ने इन चारो को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने राजकुमार गौतम उर्फ साहब लाल को पिछले साल भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था।



पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुलाम रसूल और खेलावन सरोज को मझगावां नहर पुलिया, राजकुमार गौतम को वैदा नहर पुलिस और नंदलाल गौतम को रेहटी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ में पता चला कि इन गांजा विक्रेताओं से वाराणसी में रह रहे एक तथाकथित मीडियाकर्मी की सांठगांठ है। इस पर मीडिया के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करने का भी आरोप है। इस कथित मीडियाकर्मी के खिलाफ थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिल रही थी कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ लोग झोले में गांजा लेकर जाते हैं और चोरी-छिपे बेचते हैं। इस पर उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। कहाकि अवैध रूप से गांजा बिक्री करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जाय। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया। जलालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि इन चारो गांजा विक्रेताओं से पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की पहचान के लिए सादेवेश में पुलिसकर्मी भी लगाये गये हैं। गांजा विक्रेताओं के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में पराऊगंज चौकी प्रभारी राजेश राम, एसआई बलवन्ता, विक्रमा प्रसाद, हेड कांस्टेबल चन्दन सिंह, आनन्द कुमार, अखिलेश सिंह, कांस्टेबल कर्मधीर पाल, आलोक कुमार सिंह और होमगार्ड के जवान प्रदीप दूबे रहे।


