Movie prime
Ad

फिरोजाबाद में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा, पांच मजदूर घायल - यूपी में धमाकों के बीच बड़ा हादसा

टूंडला रेलवे स्टेशन के पास देर रात निर्माणाधीन ओवरब्रिज का स्लैब गिरा, मौके पर हड़कंप; पुलिस-प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Ad

 
फिरोजाबाद पुल
WhatsApp Group Join Now

Ad

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे धमाकों के बीच गुरुवार की देर रात एक और बड़ा हादसा सामने आया है। फिरोजाबाद के टूंडला में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर बन रहे ओवरब्रिज का एक हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे में वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे।

Ad
Ad
Nirmanadhin DM
सूचना मिलते ही जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे में पांच मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, टूंडला रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट पर नया ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। गुरुवार रात करीब 9 बजे वहां शटरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान स्लैब का हिस्सा मजदूरों समेत नीचे गिर गया। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि नाले के नजदीक होने के कारण मिट्टी धंसकने से हादसा हुआ।
Ad
तेज धमाके जैसी आवाज और मजदूरों की चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर ही मौजूद जेसीबी की मदद से तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
डीएम रमेश रंजन ने बताया कि हादसे में पांच मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से कुछ को सामान्य चोटें आई हैं, जबकि कुछ की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज एफएच मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
Ad
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सौरभ दीक्षित, एडीएम विशु राजा, एसडीएम अंकित वर्मा, रेलवे के डिप्टी सीटीएम अमित आनंद सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि हादसा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है, लेकिन ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। रेलवे प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।
घायल मजदूरों की सूची
1. कलुआ पुत्र महबूब खान – निवासी चितावर थाना चंदपा, जनपद हाथरस (एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती)
2. जितेंद्र पुत्र महावीर सिंह – निवासी चितावर थाना चंदपा, जनपद हाथरस (जिला अस्पताल फिरोजाबाद)
3. विकास पुत्र रामदास – निवासी चितावर थाना चंदपा, जनपद हाथरस (जिला अस्पताल फिरोजाबाद)
4. साहिल पुत्र इरसाद – निवासी नन्हेरा थाना नागल, जनपद सहारनपुर (जिला अस्पताल फिरोजाबाद)
5. समीर पुत्र मुस्तफा – निवासी माधोपुर थाना नानौता, जनपद सहारनपुर (जिला अस्पताल फिरोजाबाद)
क्या जोड़ता है यह ओवरब्रिज
यह ओवरब्रिज लाइनपार के अहाता शोभाराम को रेलवे रेस्ट कैंप कॉलोनी से जोड़ेगा। इसके बन जाने से लाइनपार क्षेत्र के करीब 55 गांवों को सीधा संपर्क मिलेगा। आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र का हिस्सा भी इस पुल के जरिये टूंडला से सीधे जुड़ जाएगा।
यात्रियों के लिए रूट डायवर्ट
हादसे के बाद यात्रियों के लिए दीपा चौराहा से पूर्वी गेट जाने का मार्ग डायवर्ट कर दिया गया है। यात्रियों को अंडरब्रिज से होकर लाइनपार क्षेत्र में भेजा जा रहा है। जहां हादसा हुआ है, उस पूर्वी गेट से फिलहाल आम जनता का आवागमन रोक दिया गया है।
पिछले एक हफ्ते में यूपी में धमाकों की श्रृंखला
पिछले एक सप्ताह में उत्तर प्रदेश में लगातार धमाके और हादसे सामने आए हैं।
  • फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर में विस्फोट से दो छात्रों की मौत हुई।
  • अयोध्या के पगलाभारी गांव में धमाके में पांच लोगों की जान गई।
  • कानपुर में भी धमाका होने से लोग दहशत में आ गए।
इन घटनाओं के बीच टूंडला में यह ओवरब्रिज हादसा प्रदेश के निर्माण कार्यों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB