Movie prime

लखनऊ में चलती बस में लगी भीषण आग, 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत

बिहार से दिल्ली जा रही बस में सवार थे 80 यात्री 
 

Ad

 
Burning Bus
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

लखनऊ,भदैनी मिरर।  राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित किसान पथ पर गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जब दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि समय रहते कई यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया गया। मृतकों में सभी बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं।

Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस (नं. UP17 AT 6372) बेगूसराय, बिहार से दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 80 यात्री सवार थे। गुरुवार सुबह जब बस किसान पथ पर लखनऊ-रायबरेली मार्ग से गुजर रही थी, तभी मोहनलालगंज क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

Ad
Ad

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर फरार हो गए। इस दौरान बस लगभग एक किलोमीटर तक जलती हुई दौड़ती रही। कई यात्री उस समय सो रहे थे, जिससे उन्हें संभलने का मौका नहीं मिल सका।

रेस्क्यू ऑपरेशन
 

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से खिड़कियों के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। खिड़कियों पर लोहे की रॉड लगी होने के कारण बचाव में काफी परेशानी हुई। सूचना मिलते ही पीजीआई फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियाँ और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा।

Ad

मृतकों की पहचान
 

  1. लक्ष्मी देवी, पत्नी अशोक मेहता, उम्र लगभग 55 वर्ष
  2. सोनी, पुत्री अशोक मेहता, उम्र लगभग 26 वर्ष
  3. देवराज, पुत्र रामलाल, उम्र लगभग 3 वर्ष
  4. साक्षी कुमारी, पुत्री रामलाल, उम्र लगभग 2 वर्ष
  5. एक अज्ञात पुरुष

हादसे की जानकारी मिलते ही डीसीपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश जारी है।
बता दें, इस हादसे ने एक बार फिर प्राइवेट बस सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शॉर्ट सर्किट जैसी घटना को रोकने के लिए क्या पर्याप्त सुरक्षा उपाय थे, इस पर जांच की जा रही है।

life line hospital

Ad

Ad