
यूपी में आसमान से बरस रही आग, आज कई जिलों में बारिश के आसार, IMD ने बताया मौसम का हाल




UP weather Update : उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। बांदा में तो पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की बारिश ने राहत देने की कोशिश की, मगर अधिकांश जिलों में लू और उमस का दौर जारी है।


आज का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आसमान साफ रहेगा। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
कहां-कहां लू का असर?
शनिवार को लू का असर विशेष रूप से चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, बांदा, कानपुर (नगर व देहात), अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में देखने को मिलेगा। इसके अलावा एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी लू की चेतावनी जारी की गई है।


कहां होगी बारिश और तेज हवाएं?
पूर्वांचल के जिलों जैसे देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। इन क्षेत्रों में 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
अगले कुछ दिन कैसे रहेंगे?
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिलहाल लू का प्रकोप जारी रहेगा, जबकि पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। रविवार तक गर्मी चरम पर रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

प्रशासन अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग तैयार
राज्य सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं। लू से बचाव के लिए उपायों को लागू किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी गर्मी से संबंधित बीमारियों के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

