Movie prime
Ad

Farrukhabad Plane Incident: उड़ान भरते ही रनवे से उतरा चार्टर प्लेन, बड़ा हादसा टला, सभी सवार सुरक्षित

फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर टेकऑफ के दौरान टू प्लस 6 चार्टर प्लेन का संतुलन बिगड़ा, बाउंड्री वॉल के पास जाकर रुका — प्लेन में कंपनी अफसर और दो पायलट सवार थे।

Ad

 
Plane Crash
WhatsApp Group Join Now

Ad
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में गुरुवार की सुबह बड़ा हवाई हादसा टल गया। मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर उड़ान भरते समय एक चार्टर प्लेन अचानक रनवे से उतर गया। गनीमत रही कि विमान बाउंड्री वॉल से टकराने से पहले ही रुक गया, जिससे पायलट और सवार छह लोगों की जान बच गई।
Plane
यह हादसा सुबह करीब 10:15 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का टू प्लस 6 चार्टर प्लेन भोपाल के लिए उड़ान भरने वाला था। प्लेन में कंपनी वुडपैकर ग्रीन एग्री न्यूट्रीपैड प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अरोरा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन राकेश टिक्कू और यूपी प्रोजेक्ट हेड मनीष पांडेय सवार थे।
Ad
Ad
पायलट नसीब बमन और प्रतीक फर्नांडीज ने उड़ान की प्रक्रिया शुरू की और प्लेन रनवे पर दौड़ने लगा। बताया गया कि करीब 400 मीटर चलने के बाद ही विमान अनियंत्रित होकर रनवे से उतर गया और बाउंड्री वॉल के नजदीक जाकर रुक गया। अचानक हुई इस घटना से सभी सवार घबरा गए, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। सभी को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
Ad
सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रजनीकांत पांडे, सीओ अजय वर्मा और मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी एहतियातन बुला ली गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला ने बताया कि जांच में पता चला है कि प्लेन के एक पहिए में हवा कम थी, जिसके कारण विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह रनवे से हट गया। इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और कार से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
Ad
जानकारी के अनुसार, प्लेन बुधवार को ही फर्रुखाबाद पहुंचा था और गुरुवार को भोपाल के लिए उड़ान भरने वाला था।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB