Movie prime
Ad

UP में दिल दहला देने वाली घटना: पति फंदे से लटका मिला, पत्नी और 3 बच्चों की लाश चारपाई पर

बंद कमरे में मिला पूरा परिवार मृत-पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी वजह, पति-पत्नी में रात को हुई थी कहासुनी

Ad

 
crime news
WhatsApp Group Join Now

Ad

श्रावस्ती/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शुक्रवार सुबह हुई एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। पति का शव बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटका था, जबकि पत्नी और तीन छोटे बच्चों की लाश चारपाई पर पड़ी मिली।

Ad
Ad
Ad

जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मौके पर एसपी, भारी पुलिस बल, फोरेंसिक टीम और तहसील प्रशासन पहुंच गया। पुलिस ने कमरे को सील कर साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

कैसे हुआ दर्दनाक खुलासा?

Ad

यह वारदात कैलाशपुर बनकट ग्राम पंचायत के मजरा लियाकत पुरवा में हुई है। गांव के रहने वाले रोज अली (32) पुत्र शमशुल हक का शव पंखे से लटका मिला, जबकि उसकी पत्नी शहनाज (30) और उनके तीन बच्चे- तबस्सुम (6), गुलनाज (4), मुईन अली (1.5 वर्ष) चारपाई पर मृत हालत में मिले।

Ad

परिजनों ने बताया कि सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो रोज अली की मां जैतूना ने आवाज लगाई। कोई जवाब न मिलने पर ग्रामीणों को बुलाया गया। दरवाजा तोड़ने पर घटना का पता चला।

डेढ़ साल बाद मुंबई से घर लौटा था परिवार

रोज अली पिछले डेढ़ साल से मुंबई में मजदूरी कर रहा था और कार्तिक पूर्णिमा मेले पर हाल ही में घर लौटा था। परिवार बड़ा है-रोज अली के कुल छह भाई हैं, जिनमें से एक मुंबई में रहता है, बाकी भाई और मां गांव में रहते हैं।
परिजनों का कहना है कि गुरुवार शाम पति-पत्नी के बीच हल्की कहासुनी जरूर हुई थी, पर कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया।

क्या यह मर्डर–सुसाइड का मामला है?

गांव में और पुलिस सूत्रों में यह चर्चा है कि रोज अली ने किसी कारणवश पत्नी और बच्चों को जहर देकर मार दिया और बाद में खुद फांसी लगा ली।
हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि अभी कोई भी निष्कर्ष निकालना जल्दबाज़ी होगी। फोरेंसिक टीम ने पूरे कमरे, खाने-पीने की चीजों और शवों के आसपास के साक्ष्य एकत्र किए हैं।

पुलिस क्या कह रही है?

एसपी ने बताया- “मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही चलेगा। घटना बेहद संवेदनशील है, हर एंगल से जांच की जा रही है।” गांव में घटना के बाद मातम पसरा है और लोग इस दर्दनाक हादसे से सदमे में हैं।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB