मगध एक्सप्रेस में धमाका : मची भगदड़ और चलती ट्रेन से कूदने लगे यात्री
फायर इंस्टीग्यूशर का ढक्कन फटने से कोच में फैल गया था धुआं
अनहोनी की आशंका से परेशान होकर यात्री कूदने लगे, एक यात्री का बीपी बढ़ा, अस्पताल में भर्ती
चंदौली। नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही डाउन मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच में शनिवार की सुबह झिंगूरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच तेज धमाके से यात्रियों में भगदड़ मच गई। फायर इंस्टीग्यूशर का ढक्कन फटने से पूरे कोच में धुआं फैल गया। धमाके की आवाज सुनकर भयभीत यात्री डर के मरी खिड़की से कूद गए। इस घटना में चार यात्री जख्मी हो गए। सभी को चुनार स्टेशन पर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचने पर हादसे में अचेत हुए यात्री को उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया।



डाउन 20802 मगध एक्सप्रेस सुबह 10ः21 बजे मिर्जापुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए चली। ट्रेन अभी झिंगुरा पाकर पहाड़ा स्टेशन के पास पहुंच रही थी। इसी दौरान ट्रेन के गार्ड बोगी से तीसरे जनरल कोच में लगे फायर इंस्टीग्यूशर का ढक्कन तेज धमाके के साथ फट गया। इससे पूरे कोच में धुआं फैल गया। धमाके की आवाज और धुआं देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसी दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। ट्रेन अभी रूकती तभी यात्री चलती ्रेन से कूदकर भागने लगे। संयोग ही था कि दूसरी पटरी पर कोई ट्रेन नही आ रही थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि वास्तविकता से अनजान यात्री बदहवासों की तरह भागे जा रहे थे। इधर, कोच के अंदर भी भगदड़ मच गई और इससे भी कई यात्री चोटिल हो गये। यात्रियों ने बताया कि उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल किया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। बाद में चालक ने ट्रेन आगे बढ़ाकर चुनार जंक्शन पर ले गया। ट्रेन में धमाके, भगदड़ की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी, वाणिज्य विभाग की टीम पहुंच चुकी थी। यहां चार घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार कराया गया। फिर चुनार से ट्रेन दोपहर 12ः07 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। यहां भी पटना के एक घायल यात्री अर्जुन (36) बोगी में बेहोश मिले। जांच में पता चला कि धमाका के बाद भगदड़ जैसी स्थिति देख उनका रक्तचाप बढ़ गया था। उन्हें लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब जाकर 12ः48 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि मगध एक्सप्रेस के फायर इंस्टीग्यूर में मिर्जापुर के पास कुछ गडबड़ी आई थी। यात्रियों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर लोग अनहोनी की आशंका से घिर गये थे। क्या हुआ बिना जाने कुछ लोग चलती ट्रेन से ही कूद गये। हालांकि कुछ लोग यात्रियों को समझाकर शांत कराने में सफल रहे। बाद में स्थिति स्पष्ट होने पर सभी शांत हो गये।

