
अयोध्या में भीषण धमाका: मकान उड़ने से पांच की मौत, तीन बच्चे शामिल, सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका
भदरसा-भरतकुंड नगर पंचायत के पगलाभारी गांव में गुरुवार रात हुआ हादसा, सीएम योगी ने दिए राहत और जांच के निर्देश, अखिलेश यादव ने जताया शोक

Updated: Oct 10, 2025, 00:41 IST

WhatsApp Group
Join Now

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में गुरुवार की शाम एक भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। भदरसा-भरतकुंड नगर पंचायत के पगलाभारी गांव में एक मकान में अचानक हुए विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। तेज धमाके के साथ पूरा मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।



धमाका गुरुवार रात करीब 7:30 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, यह मकान रामकुमार गुप्त उर्फ पारसनाथ का था, जो गांव के बाहर मकान बनवाकर रहते थे। उनके घर में आटा चक्की भी संचालित होती थी। धमाके के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

कुछ ही देर में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे में दबे लोगों को निकालकर जिला अस्पताल भेजवाया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद पांच लोगों की मौत की पुष्टि की, जिनमें गृहस्वामी रामकुमार गुप्त, उनकी बेटी ईशा (10), बेटे लव (7), यश (5) और रामसजीवन निवासी जीवपुर शामिल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पटाखे या सिलेंडर से ब्लास्ट की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विस्फोट रसोई गैस सिलेंडर या पटाखों के कारण हुआ हो सकता है। घटनास्थल पर गैस की तीव्र बदबू महसूस की गई और एक फटा हुआ कुकर और सिलेंडर भी बरामद हुआ है। फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ देर रात तक जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम जारी रहा।
सीएम योगी ने दिए जांच और राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को राहत कार्य तेज करने तथा घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। अयोध्या के जिलाधिकारी और एसपी मौके पर डटे हुए हैं।
अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “अयोध्या में ब्लास्ट की वजह से 5 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। घायलों के समुचित उपचार की तत्काल व्यवस्था की जाए और मामले की जाँच हो।”
स्थानीय लोगों में दहशत
धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि कई घरों की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

